जयपुर : चेकिंग टीम की लोकेशन शेयर ना हो इसके लिए लो फ्लोर के ड्राइवर-कंडक्टर ऑन ड्यूटी नहीं रखेंगे फोन

जयपुर नगरीय सीमा में चल रहे पब्लिक ट्रांसपोर्ट अर्थात लो फ्लोर बस के ड्राइवर-कंडक्टर के लिए जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लि. (JCTSL) की प्रबंध निदेशक (MD) डॉ. प्रतिभा सिंह ने नया आदेश जारी किया जिसके अनुसार ड्राइवर-कंडक्टर ऑन ड्यूटी मोबाइल फोन नहीं रख सकेंगे ताकि चेकिंग टीम की लोकेशन शेयर ना हो सके। एमडी ने अपने आदेशों में कहा कि अगर किसी ड्राइवर या कंडक्टर के पास जांच के दौरान फोन मिला तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उसका फोन भी जब्त कर लिया जाएगा।

एमडी ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि जब भी कभी JCTSL की विजिलेंस विंग (फ्लाइंग) बसों की चेकिंग के लिए जाती है तो उस टीम की लोकेशन और सारी जानकारी बस के चालक और परिचालक वॉट्सएप या टेलीग्राम ग्रुपों पर शेयर कर देते हैं। इस कारण बिना टिकट यात्रा करवाने की लीकेज को पकड़ने के प्रयास फेल हो जाते हैं। इसे देखते हुए एमडी ने सभी कंडक्टर और ड्राइवर को यह आदेश दिए है। अब से बस में ड्यूटी देने के दौरान स्मार्ट फोन का उपयोग नहीं करेंगे।

इससे पहले फरवरी 2017 में भी इस तरह का आदेश जारी किया था। तब भी फ्लाइंग की लोकेशन को सार्वजनिक करने की बात सामने आई थी। इसके बाद तत्कालीन एमडी ने आदेश जारी करते हुए मोबाइल के उपयोग पर पाबंदी लगाई थी। कुछ दिनों के लिए आदेश का पालन हुआ। चालक-परिचालक अपने मोबाइल फोन बस डिपो पर जमा करवाकर बस में ड्यूटी देने जाते थे, लेकिन बाद में फिर ड्राइवर-कंडक्टर मोबाइल का उपयोग करने लगे।