जयपुर: मुरलीपुरा में एक फैन बेल्ट गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, 30 दमकल ने 7 घंटे में पाया काबू

जयपुर। शहर के मुरलीपुरा थाना इलाके में एक फैन बेल्ट गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। मुरलीपुरा थाना इलाके के रोड नंबर 12 पर अचानक फैन बेल्ट गोदाम में आग लग गई।

नाइट गश्त पर ड्यूटी कर रहे मुरलीपुरा थाना अधिकारी वीरेंद्र कुरील ने आग को देखकर दमकल को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों तरफ ट्रैफिक को डायवर्ट किया। एक के बाद एक करीब 30 से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों का नुकसान हो गया।

मुरलीपुरा थाना अधिकारी वीरेंद्र कुरील के मुताबिक रात को इलाके में गश्त कर रहे थे। इस दौरान आधी रात के बाद मुरलीपुरा थाना इलाके में रोड नंबर 12 के पास फैन बेल्ट गोदाम में आग लगती हुई नजर आई। आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों को गोदाम से दूर हटवाया। इलाके में बिजली सप्लाई को बंद करवाया गया। आग लगने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग से चारों तरफ धुंए का गब्बर छा गया। आग की लपटे ऊंची ऊंची दिखाई दे रही थी। यूको बैंक के ऊपर फैन बेल्ट का गोदाम बना हुआ था। लोगों को समझाइश करके दूर किया गया।

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। एक के बाद एक करीब 30 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग इतनी भयानक थी कि काबू पाना मुश्किल हो गया। करीब 6 से 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया।