इटली : 2 महीने की बच्ची और करीब 104 साल की दादी ने कोरोना वायरस को दी मात

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में 14,87,870 लोग संक्रमित हो गए है और 88,630 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो गई है। कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार इटली पर पड़ी है। यहां 17,669 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो गई है। लेकिन इस बीच इटली से दो ऐसी खबरें सामने आई हैं जो राहत देने वाली है। दरअसल, यहां सबसे कम उम्र और सबसे ज्यादा उम्र के बताए जाने वाले दो मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। सबसे कम्र उम्र की मरीज 2 महीने की एक बच्ची थी जो इलाज के बाद संक्रमण से मुक्त हो गई है और उसे अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है। वहीं एक करीब 104 साल की दादी भी इलाज के बाद ठीक हो गई हैं। बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत इटली में ही हुई है।

गुरुवार को मीडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार बच्ची को अब बुखार नहीं है और उसे और उसकी मां दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे गई है। संक्रमण के कारण बच्ची की मां निमोनिया से जूझ रही थी लेकिन अब वह भी स्वस्थ हो चुकी है। मीडिया के मुताबिक दोनों को 18 मार्च को बारी शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

104 साल की दादी हुई ठीक

अदा जेनुस्सो नाम की 104 की दादी इलाज के बाद ठीक हो गई हैं। उन्होंने कहा कि साहस और विश्वास ने उन्हें उम्र के इस पड़ाव पर भी ठीक कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘’मैं ठीक हूं, मैं टीवी देखती हूं और अखबार पढ़ती हूं।’’ द एसोसिएट प्रेस के साथ वीडियो कॉल के दौरान उन्होंने ये बात कही।