इटली: कोरोना से एक दिन में 681 लोगों ने दम तोड़ा, 15,000 से अधिक हुआ आंकड़ा

इटली में कोरोना वायरस के अब तक 1,24,632 संक्रमित मामले सामने आ चुके है। इस वायरस से 15,362 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में पिछले 24 घंटों में 681 लोगों की मौत हुई है। इटली में 3 अप्रैल को खत्म हो रहा लॉकडाउन अब 13 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। हालांकि उत्तर से लेकर दक्षिण इलाके तक में लोग लॉकडाउन के जल्द खत्म होने को लेकर प्रति काफी उत्साहित हैं। क्योंकि लॉकडाउन के दौरान उठाए गए सख्त कदमों ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।

नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने कहा कि शुक्रवार की तुलना में कोरोना वायरस के 2,886 नए मामले सामने आए हैं। बोरेली ने कहा कि 29,010 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। मौजूदा समय में इटली में कोरोना वायरस की चपेट में 88,274 एक्टिव मरीज हैं। देश में अब तक 20,996 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, बोरेली ने कहा कि यहां के अस्पतालों में क्रिटिकल मरीजों की संख्या में कमी आई है। शुक्रवार को क्रिटिकल मरीजों की संख्या 4,068 थी, जो शनिवार को 3,994 हो गई। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इससे एक उम्मीद की कीरण जगी है और इससे अस्पतालों को थोड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा- यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण डेटा है क्योंकि पहली बार ऐसा हुआ है जब क्रिटिकल मरीजों की संख्या कम हुई है। यह इसलिए भी अहम है क्योंकि इससे हमारे अस्पतालों को थोड़ी राहत मिलेगी। उन्हें सांस लेने का मौका मिलेगा। जब से हम लोगों ने आपातकालीन स्थितियों को देखा है तब से पहली बार क्रिटिकल मरीजों की संख्या में कमी आयी है।