सरकार ने दिए आदेश, YouTube से हटाए जाएं विंग कमांडर अभिनंदन के Video

भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच हुए हवाई हमलों में मिग विमान के विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) एलओसी (LoC) पार कर पाकिस्तान (Pakistan) पहुंच गए थे जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान आर्मी ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पाकिस्तान आर्मी की ओर से एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) से उनके बारे में सवाल पूछे जा रहे थे और वे बखूबी जवाब दे रहे थे। इस वीडियो आने के बाद लोगों ने इसे सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करना शुरु कर दिया था। इसके अलावा इस वीडियो को YouTube पर भी अपलोड किया गया था जिसको लेकर IT मंत्रालय ने YouTube को निर्देश देते हुए इसे हटाने के लिए कहा है। इस वीडियो को हटाने की मांग गृह मंत्रालय ने की थी।

बता दें कि बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई हमले हुए जिसमें पाकिस्तान के विमानों से लड़ते हुए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान पहुंच गए जहां उन्हें पाकिस्तानी आर्मी ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद से सरकार की ओर से लगातार उन्हें वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसको लेकर पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बयान दिया है कि अगर भारतीय पायलट को वापस करने से दोनों देश के बीच तनाव कम होता है तो वह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से बात करने को तैयार हैं। हालांकि, भारत ने अपना रुख साफ कर दिया है और पाकिस्तान को दो टूक कह दिया कि पायलट को लौटाने से कम कुछ भी मंजूर नहीं। न ही विंग कमांडर अभिनंदन को बीच में रखकर कोई बातचीत की जा सकती है। भारत ने कहा है कि पायलट की रिहाई के लिए डील का सवाल ही नहीं है।