आत्मघाती धमाके से दहला इस्तांबुल, 6 की मौत, 53 घायल

टर्की के सबसे बड़े और व्यस्ततम शहर इस्तांबुल में रविवार को एक बड़ा आत्मघाती धमाका हुआ है। खबरों के मुताबिक, इस विस्फोट में कम से कम 6 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 53 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। धमाके के समय मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और एंबुलेंस आदि बुलाई गई। पुलिस धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और तेज धमाके की आवाज सुनाई दे रही है। वीडियो में राहगीरों को भागते देखा जा सकता है। विस्फोट शाम 4:00 बजे (1300 जीएमटी) हुआ।

जानकारी के मुताबिक जिस इलाके में ये धमाका हुआ है वो दुकानों और रेस्तरां से घिरा हुआ है। आमतौर पर यहां काफी भीड़ होती है। यहां पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों काफी संख्या में आते हैं। धमाके के दौरान भी बड़ी संख्या में लोग यहां मौजूद थे।