इजरायली सेना को मिली बड़ी सफलता, मार गिराया 7 अक्टूबर के हमलावर वाएल असेफा को

नई दिल्ली। आतंकी संगठन हमास से चली रही जंग में इजरायली सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इजरायली सेना ने मंगलवार को सात अक्टूबर को हुए हमले के सरगना और मुख्य सूत्रधार हमास कमांडर वाएल असेफा को मार गिराया है। इजरायल की सेना ने अपनी एक्स पोस्ट में जानकारी देते हुए बताया है कि ईडीएफ ने हमास के दीर अल-बलाह बटालियन के कमांडर वाएल असेफा को मार गिराया है। असेफा ने ही 7 अक्टूबर को इजरायली नागरिकों पर हमला करने, अपहरण करने और हत्या करने के लिए हजारों आतंकवादियों को भेजने में मदद की थी।

आईडीएफ ने बताया है कि शिन बेत आंतरिक सुरक्षा सेवा और इजरायली सेना से प्राप्त खुफिया जानकारी के बाद रविवार को हवाई हमले में आतंकी मारा गया है। असेफा को 1992 से 1998 तक इजरायल के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के लिए जेल में रखा गया था। आईडीएफ की घोषणा इजराइल द्वारा गाजा में अपना जमीनी आक्रमण तेज करने के बाद आई है।

इजरायल ने दावा किया है कि 27 अक्टूबर को जमीनी आक्रमण शुरू होने के बाद से, उसने कई हमास आतंकवादियों को मार डाला है और समूह के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को भी नष्ट कर दिया है। इससे पहले आईडीएफ और शिन बेत ने हमास के सबरा तेल अल-हवा बटालियन के कमांडर मुस्तफा दलुल की हत्या कर दी थी।

4 नवंबर को एक इजरायली ड्रोन ने गाजा में हमास नेता इस्माइल हनिएह के घर पर मिसाइल दागी थी। हनियेह, जो समूह का राजनीतिक प्रमुख है, 2019 से गाजा पट्टी के बाहर तुर्की और कतर के बीच रह रहा है। इस बीच, इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कथित तौर पर बंकर में छिपे हमास नेता याह्या सिनवार को खत्म करने की कसम खाई है।