नई दिल्ली। इजराइल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन के बीजिंग में इजराइली दूतावास के एक कर्मचारी को हमले के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें कहा गया है कि राजनयिक की हालत स्थिर है। मंत्रालय ने कहा कि हमले के मकसद की जांच की जा रही है, जो दूतावास पर नहीं हुआ।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि शख्स पर चाकू से वार किया गया है। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो फुटेज, जिसे स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया जा सका है, उसमें एक व्यक्ति को चाकू लिए हुए एक व्यक्ति के कंधे और छाती पर कई बार वार करते हुए दिखाया गया है।
हमास द्वारा क्रोध दिवस के आह्वान के बाद दुनिया भर में इजरायलियों और यहूदियों को शुक्रवार को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बयान का हवाला देते हुए बताया कि हमला दूतावास परिसर पर नहीं हुआ, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के दूतावास से सिर्फ एक दूतावास अधिक है और कई अन्य दूतावासों और भारी पुलिस उपस्थिति वाले क्षेत्र में है। बयान में कहा गया है कि हमले की जांच चल रही है।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि वह इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकवादियों के बीच संघर्ष के संभावित बढ़ने को लेकर बेहद चिंतित है।
इजरायल चीन के बीच रिश्ते तनावपूर्णइजराइली डिप्लोमेट पर जानलेवा हमले के बाद चीन और इजरायल के बीच रिश्ते और तनावपूर्ण हो गए हैं। चीन का आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच युद्ध पर कोई बयान नहीं आया है, इस पर इजरायल ने चीन के प्रति गहरी निराशा जाहिर की है। इजरायली सरकार मौजूदा युद्ध पर चीन के रुख को लेकर अपनी चिंताओं को लेकर मुखर रही है।
4,000 से ज्यादा लोगों की मौतगौरतलब है कि इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच चल रही जंग में इजरायली सेना की जवाबी कार्रवाई का पलड़ा भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। हमास आतंकियों ने 7 अक्टूबर को गाजा स्ट्रिप से इजरायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागकर इजरायल के खिलाफ जंग की शुरुआत कर दी थी। यह इजरायल पर हमास की तरफ से किया गया सबसे बड़ा हमला था। इसके जवाब में इजरायली सेना ने भी गाजा और आसपास के इलाकों पर एयर स्ट्राइक्स करते हुए हमास के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया। इस जंग की वजह से 4,000 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसमें इजरायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इजरायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। हमास के आतंकियों ने इस जंग की शुरुआत में कई इजरायलियों को बंधक भी बना लिया था। अब इजरायली सेना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने कई बंधकों को आजाद कराया है।