इजराइल : सोशल मीडिया पर वायरल हो रही नफ्ताली के साथ सोते हुए बाइडन की मीटिंग, नेतन्याहू ने कसा तंज

सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के साथ पिछले महीने हुई बैठक में बाइडन सोते हुए नजर आए। इस पर तंज कसते हुए इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जो दोनों की मुलाकात को लेकर बनाया है। वीडियो मैसेज में नेतन्याहू कहते हैं कि आपने सुना है। बाइडन ने बेनेट से मुलाकात की। मैंने सुना है बाइडन इस मीटिंग में बहुत चुस्त दिखाई दिए। उन्होंने एग्रीमेंट पर अपना सिर रख दिया। उन्होंने बेनेट की बात का जवाब देने के लिए सिर भी हिलाया।

फैक्ट चेक में निकला अधूरा वीडियो

बाइडन व बेनेट की मुलाकात का वीडियो वायरल होने के बाद न्यूज एजेंसी राउटर्स ने इसकी सच्चाई का पता किया। इसमें सामने आया कि जो वीडियो क्लिप साझा की जा रही है, वह क्रॉप की हुई है। इस मुलाकात की एक दूसरी वीडियो भी है। इसमें बाइडन इजराइली प्रधानमंत्री का जवाब देते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, जो वीडियो क्रॉप हुई है उसमें बाइडन सोते हुए ही दिखाई दे रहे हैं।