यूपी का रहने वाला है पकड़ा गया ISIS आतंकी अबू यूसुफ, दिल्ली में बड़े हमले की रच रहा था साजिश

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन ISIS के एक आतंकवादी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। धौला कुआं इलाके में शुक्रवार की देर रात शुरू किए गए ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने आतंकी को जिंदा पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान दोनों तरफ से काफी गोलीबारी भी हुई। पकड़े गए आतंकी का नाम अबू यूसुफ खान है। उससे लोधी रोड स्थित स्पेशल सेल के ऑफिस में पूछताछ की जा रही है। यूसुफ कई इलाकों में रेकी कर चुका था। पकड़े गए आतंकी के पास से 2 आईईडी और हथियार बरामद किए गए हैं। आतंकी दिल्ली में किसी बड़े शख्स को निशाना बनाने के मकसद से पहुंचा था। एनएसजी दस्ते ने आकर उस IED को डिफ्यूज किया। अबू यूसुफ दिल्ली में कुछ सहयोगियों के साथ काम कर रहा था, जो उसे लॉजिस्टिक सपोर्ट दे रहे थे। पुलिस अब उसके साथियों की तलाश में जुट गई है। अबू यूसुफ उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का निवासी है और पुलिस उसके घर सहित कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनकाउंटर के दौरान दूसरा आतंकी फरार हो गया, उसकी तलाश में पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है। आतंकियों की मदद करने वालों का भी पता लगाया जा रहा है।

इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) प्रमोद सिंह कुशवाहा ने कहा कि धौला कुआं में एनकाउंटर के दौरान स्पेशल सेल ने एक आईएसआईएस के आतंकी को पकड़ा है। उसके पास से आईईडी बरामद किए गए हैं। फिलहाल एनकाउंटर जारी है। कुछ और लोग गिरफ्तार किए जा सकते हैं।