कोरोना वायरस के आतंक से घबराएं आतंकी, जारी किए दिशा-निर्देश

कोरोना वायरस के आतंक ने आतंकियों के भी होश उड़ा दिए है। कुख्यात इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने अल-नाबा में प्रकाशित अपने नवीनतम समाचार पत्र में दुनियाभर में अपने आतंकवादियों के लिए निर्देश जारी किए है। उन्हें कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित देशों की यात्रा से बचने के लिए कहा गया है।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट ने अपने जिहादियों से हर समय हाथ धोने के लिए भी कहा है, भले ही वे आधी रात को उठें। डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईएसआईएस ने अपने आतंकवादियों को बीमार लोगों से दूर रहने, हाथ धोने और प्रभावित देशों की यात्रा से बचने के लिए कहा है।

इराक में स्थित आतंकवादी समूह ने अपने अनुयायियों से अल्लाह में विश्वास रखने के लिए कहा है। आतंकियों से कहा गया है कि महामारी एक कारण से हो रही है क्योंकि बीमारी केवल उन लोगों पर हमला करेगी, जिन्हें अल्लाह ने चुना है। बगदादी की मौत के बाद से आईएसआईएस काफी कमजोर माना जा रहा है। अब ये आतंकी संगठन कोरोना वायरस से खौफ खा रहा है।

कोरोना वायरस से दुनिभाभर में अभी तक 156000 से ज्यादा लोग प्रभावित हैं, हालाकि, 65000 लोग ठीक भी हो चुके है। जबकि 5800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में सबसे ज्यादा 3100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। चीन के बाद इटली ऐसा देश है जहां कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें हुई है। इटली में महज एक दिन के अंदर 250 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से शुक्रवार को सबसे अधिक मौतें इटली में ही हुई हैं, चीन से भी अधिक। इटली में इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 1,266 हो गई। साथ ही, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 17,660 हो गई है।