अनोखी सुविधा : नहीं करनी है यात्रा तो अपने परिवार के किसी और सदस्य के नाम ट्रांसफर करें ट्रेन टिकट, जानें IRCTC का नया नियम

रेलवे (Railway) में कंफर्म टिकट मिलना आसान नहीं होता। वहीं अगर कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) को कैंसिल (Confirm Ticket Cancel) कराना पढ़ जाए तो उसके लिए आपको आपको रेलवे का कैंसिलेशन चार्ज भी चुकाना होता है। अगर आपके पास रेलवे का कन्फर्म टिकट है और किसी वजह से आप यात्रा नहीं कर सकते तो नए प्लान के तहत आपकी जगह कोई और ट्रैवल कर सकता है। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप टिकट कैंसिल करने की जगह उसे ट्रांसफर कर सकते हैं ताकि आपके टिकट पर कोई और यात्रा कर सके। हालांकि, इस सुविधा का इस्तेमाल केवल एकबार किया जा सकता है।

ऐसे ट्रांसफर करें टिकट

- पहले अपने टिकट का प्रिंट आउट निकालें। प्रिंट टिकट को लेकर नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाएं।
- जिस व्यक्ति को आपके टिकट पर यात्रा करनी है उसकी ओरिजिनल आईडी प्रूफ लेकर जाएं।
- स्टेशन पर जाकर काउंटर ऑफिसर से कहें कि वह टिकट ट्रांसफर कर दे।
- IRCTC के नए नियम में इसका प्रावधान दिया गया है। हालांकि, काउंटर ऑफिसर आपसे रिलेशन प्रूफ मांगेगा। आप अगर उस व्यक्ति के साथ ब्लड रिलेशन प्रूफ जमा कर देंगे तो आपका टिकट उस व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा।