ईरानी सेना ने जिस यात्री विमान को गिराया, उसका वीडियो बनाने वाले को किया गिरफ्तार

अमेरिकी हमले के डर से ईरानी सेना ने बीते दिनों यूक्रेन के यात्री विमान बोइंग-737 को अपने आसमान में मार गिराया था। इस हादसे में 176 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 9 क्रू मेंबर थे। यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइन्स के विमान में सवार यात्रियों में सबसे अधिक (82) ईरान के ही थे। ईरान के 82 लोगों के साथ 63 कनाडाई, यूक्रेन के 11, स्वीडन के 10, अफनागिस्तान के 4, जर्मनी के 3 और यूके के 3 लोग सवार थे। हालाकि, ईरानी सेना ने अपनी इस गलती की माफी भी मांगी थी। ईरान ने कहा है कि उस विमान पर गलती से हमला हो गया। अब इस मामले में गिरते हुए विमान का वीडियो बनाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया है। ईरान के अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल हमले के बाद गिर रहे यूक्रेन के एक यात्री विमान का वीडियो शूट करने के अपराध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार उस व्यक्ति पर राष्ट्रीय सुरक्षा के उल्लंघन से संबंधित आरोप लगाए जाएंगे।

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बयान में कहा कि इस 'दुखद दुर्घटना' की जिम्मेदारी किसी एक पर नहीं डालनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'इसमें सिर्फ ट्रिगर दबाने वाला व्यक्ति ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी जिम्मेदार हैं।'