ओमान की खाड़ी में ईरान ने दिखाया नौसेना का दम, अभ्यास में दागीं क्रूज मिसाइलें

ईरान ने ओमान की खाड़ी में नौसेना अभ्यास के तहत बृहस्पतिवार को क्रूज मिसाइलें दागीं। देश के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है। माना जा रहा है कि ईरान ने अमेरिका के साथ तनाव बढ़ने के बीच ये मिसाइलें दागी हैं। ईरान के सरकारी मीडिया की खबर में कहा गया है कि सतह से सतह पर मार करने वाली क्रूज मिसाइलों ने खाड़ी और हिंद महासागर के उत्तरी हिस्सों में विभिन्न लक्ष्यों को निशाना बनाया।

नौसेना अभ्यास के प्रवक्ता हामजे अली कावीयानी ने कहा, दुश्मनों को यह जानना चाहिए कि ईरानी समुद्री सीमा के किसी भी उल्लंघन का जवाब समुद्र तट से और समुद्र से क्रूज मिसाइलों के जरिए देगा। ईरानी नौसेना द्वारा जारी की गई तस्वीरों में यह प्रदर्शित होता है कि मिसाइलें दागी जा रही हैं और वे अपने लक्ष्य को भेद रही हैं।