IPL 2020 : कोरोना संक्रमण के जोखिम को कम करेगा जैव-सुरक्षित वातावरण, ब्रिटेन की रेस्ट्रेटा कंपनी को मिली जिम्मेदारी

आने वाली 19 सितंबर को आईपीएल 2020 का आगाज होने वाला हैं। कोरोना को देखते हुए मैच बिना दर्शकों के आयोजित कराए जाएंगे। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए जैव-सुरक्षित वातावरण भी तैयार किया जाएगा ताकि क्रिकेट टीमों को बाहरी दुनिया से अलग रखा जाए और सुरक्षा बनी रहे। इसके लिए BCCI द्वारा ब्रिटेन की सुरक्षा कंपनी रेस्ट्रेटा को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं जो जैव-सुरक्षित वातावरण (बायो सिक्योर बबल) तैयार करेगी।

इस जिम्मेदारी के लिए टाटा की मेडिकल कंपनी भी दौड़ में थी। खबरों के अनुसार रेस्ट्रेटा की बोली टाटा की तुलना में काफी कम थी। मगर क्रिकेट श्रृंखला आयोजित कराने के अनुभव ने रेस्ट्रेटा को आईपीएल का अनुबंध दिलाने में मदद की। रेस्ट्रेटा वही कंपनी है, जो इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा आयोजित क्रिकेट श्रृंखला के लिए जैव-सुरक्षा वातावरण प्रदान कर रही है।

हाल ही में इंग्लैंड-वेस्टइंडीज और इंग्लैंड-पाकिस्तान की श्रृंखला के लिए इसी कंपनी ने बायो-सिक्योर बबल तैयार किया है। विशेष रूप से बीसीसीआई यूएई में व्यापक रूप से चार वर्गीकृत वातावरण में जैव-सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करेगा। यूएई पहुंचने वाले सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ तीन कोरोना टेस्ट से गुजरेंगे। पहले, तीसरे और छठे दिन किए गए टेस्ट में पास होने के बाद ही सभी बायो-सिक्योर बबल में प्रवेश कर पाएंगे।

बीसीसीआई के एसओपी के अनुसार खिलाड़ी के अलावा उनके परिवार और फ्रेंचाइजी के मालिकों को भी बायो-सिक्योर वातावरण में ही रहना होगा। एक बार जब कोई भी बायो-सिक्योर वातावरण में रहने लगा, तो वो फिर इससे बाहर नहीं निकल सकता है। अगर वो इसे तोड़ता है तो वो दोबारा नहीं जुड़ पाएगा।