IPL 2020 : नहीं थम रही चेन्नई सुपर किंग्स की परेशानियां, एक और खिलाड़ी हुआ कोरोना संक्रमित

इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से आयोजित होना हैं। इसके लिए सभी टीम UAE पहुंच चुकी हैं और कई टीम अपना पृथकवास भी पूरा कर चुकी हैं। कोरोना के चलते इस बार इसे भारत से बाहर कराया गया हैं। लेकिन अभी भी संकट के बादल छ्टे नहीं हैं। खासतौर से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की परेशानियां बढ़ी हैं क्योंकि शुक्रवार को इसके 12 सदस्य कोरोना संक्रमित हुए थे और इसके बाद सुरेश रैना ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। अब टीम के एक और खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

सीएसके की टीम से एक गेंदबाज और सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद ही टीम का क्वारंटीन समय बढ़ा दिया गया था। सीएसके की टीम अब एक सितंबर तक क्वारंटीन रहेगी, वहीं बाकी लगभग सभी फ्रेंचाइजी टीमें प्रैक्टिस सेशन शुरू कर चुकी हैं। हालांकि समझा माना जा रहा है कि टूर्नामेंट अभी खतरे में नहीं है, लेकिन एक फ्रेंचाइजी ‘कोविड-19 हॉटस्पॉट’ बन रही है, जो धीरे-धीरे अन्य टीमों के साथ-साथ बीसीसीआई के लिए भी एक मुद्दा बन रहा है। एक अधिकारी ने कहा, ‘अगर सिर्फ एक टीम में 13 मामले हैं तो यह सभी के लिए एक मुद्दा है। सबसे बड़ा पहलू यह होगा कि क्या विदेशी क्रिकेटर अब घबराने लगेंगे, क्योंकि वे इन मुद्दों को लेकर अधिक सतर्क रहते हैं।’उन्होंने कहा, ‘हमें खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर नजर रखनी होगी।’

बीसीसीआई ने शनिवार को कहा कि आईपीएल के सभी प्रतिभागियों के कुल 1,988 आरटी-पीसीआर परीक्षणों में दो खिलाड़ी सहित 13 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है। इनमें दो खिलाड़ी भी शामिल हैं। सभी को क्वांरटीन किया गया है और आईपीएल मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है।