IPL 2020 : धोनी ब्रिगेड ने शुरू की प्रैक्टिस, तीसरी कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

आईपीएल के आगाज से पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा हैं क्योंकि CSK के कई सदस्य और 2 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित आने के बाद उनका पृथकवास बढ़ गया था। आज तीसरा कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद धोनी ब्रिगेड मैदान में प्रैक्टिस के लिए उतरी हैं। ट्रेनिंग कैंप में संक्रमित हो चुके दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ को छोड़कर बाकी खिलाड़ी शामिल हुए।

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बाकी खिलाड़ियों ने तीसरा कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद शुक्रवार से आईपीएल के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी। तेज गेंदबाज दीपक चाहर और रितुराज टीम के ट्रेनिंग सेशन में शामिल नहीं हुए। पिछले हफ्ते सपोर्ट स्टाफ के 11 मेंबर्स समेत यह दोनों खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। तब से ही ये 14 दिन के लिए आइसोलेशन में हैं।

सीएसके सीईओ केएस विश्वनाथन ने न्यूज एजेंसी को बताया कि 13 लोगों के अलावा टीम के बाकी मेंबर्स की तीसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिन 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनका 14 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा होने पर दो बार कोरोना टेस्ट होगा और अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है, तो यह मेंबर्स भी टीम के साथ जुड़ जाएंगे।