IPL 2018- RCB vs SRH: जानिए क्यों अंपायर से जाकर बहस करने लगे विराट, इस कैच पर मचा बवाल

गुरुवार को खेले गए आईपीएल के 51वें मैच में जहां एक तरफ बैंगलोर और हैदराबाद की टीमों ने रनों की बरसात कर दी, वहीं दूसरी ओर ये मैच फील्डिंग के लिए भी काफी चर्चा में रहा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने गुरुवार को अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही विराट कोहली एंड कंपनी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी अभी कायम है। इस मैच में एक कैच को लेकर काफी बवाल मचा।

इस कैच को लेकर कप्तान विराट कोहली को भी गुस्सा आ गया और वो अंपायर से जाकर इस पर बहस भी करके आए। सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का तीसरा ओवर था। उमेश यादव गेंदबाजी कर रहे थे और पांचवीं गेंद पर उनके सामने एलेक्स हेल्स थे। हेल्स ने डीप स्क्वायर लेग पर हवा में शॉट खेला और टिम साउदी ने डाइव लगाकर शानदार कैच लपका।

फील्ड अंपायर ने आउट का इशारा तो किया, लेकिन कैच को लेकर थोड़ा कनफ्यूजन था कि गेंद हाथ में आने से पहले जमीन पर तो नहीं लगी। फैसला थर्ड अंपायर के पास गया और काफी देर रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। जिस पर विराट काफी गुस्से में नजर आए।

दरअसल एक एंगल से ऐसा लग रहा था साउदी ने क्लीन कैच लपका है, तो दूसरे एंगल से ऐसा भी लग रहा था कि पहले गेंद जमीन से लगी और फिर साउदी के हाथ में आई। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर काफी बहस छिड़ी हुई है।

डिविलियर्स ने लिया ऐसा कैच, उड़ा दिए देखने वालों के होश

च के दौरान कई ऐसे कैच देखने को मिले लेकिन एक कैच ने दर्शकों की सांसें रोक दीं। दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक ए बी डिविलियर्स ने ऐसा कैच लपका जो आईपीएल के इतिहास के सबसे लाजवाब कैचों में से एक माना जा सकता है। डीविलियर्स ने बाउंड्री लाइन पर हवा में उछलकर एक हाथ से एलेक्स हेल्स का दर्शनीय कैच लपका।

यह वाकया सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 8वें ओवर में हुआ। मोइन अली की लेंथ गेंद पर हेल्स ने डीप मिडविकेट की दिशा में हवाई फायर किया। वहां खड़े ए बी डिविलियर्स ने कमाल की फिटनेस का परिचय देते हुए ऊंची छलांग लगाई और हैरतंगेज कैच पकड़ लिया। डिविलियर्स इस तरह से उछले मानो उन्होंने गेंद को बाउंडरी के अंदर से खींचकर कैच पूरा किया हो। डिविलियर्स के इस कैच से बैट्समेन हेल्स समेत मैदान में मौजूद हर शख्स सकते में आ गया। यह निश्चित है कि इसे कैच ऑफ द सीजन की लिस्ट में जरूर शामिल किया जाएगा। डिविलियर्स के इस कैच से बैट्समेन हेल्स समेत मैदान में मौजूद हर शख्स सकते में आ गया।