इस बार तिहाड़ जेल में जन्मदिन मनाएंगे पी चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) को आखिरकार तिहाड़ जेल जाना ही पड़ा। आईएनएक्स मीडिया केस में गुरुवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई के बाद चिदंबरम को 19 सितंबर तक तिहाड़ जेल भेज दिया गया। तिहाड़ जेल में चिदंबरम की एंट्री गेट नंबर चार से हुई। जेल में बंद करने से पहले चिदंबरम का मेडिकल टेस्ट किया गया और फिर डिनर में रोटी, दाल और चावल दिया गया। कोर्ट के आदेश के बाद अब अगले 14 दिन वह तिहाड़ जेल में ही रहेंगे। ऐसे में उन्हें अपना 74वां जन्मदिन तिहाड़ में ही मनाना होगा। उनका जन्मदिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से एक दिन पहले पड़ता है। प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को पड़ता है जबकि चिदंबरम का जन्मदिन 16 सितंबर को। कोर्ट के फैसले के बाद देश के पूर्व वित्त और गृह मंत्री चिदंबरम को 19 सितंबर तक जेल में रहना है, तो इस बार उनका जन्मदिन जेल में ही मनेगा।

इससे पहले गुरुवार को राउज एवेन्य कोर्ट से पी चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने अपील की कि चिदंबरम को तिहाड़ जेल में वेस्टर्न टॉयलेट, चश्मा, दवाएं, सुरक्षा और अलग बैरक समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की मंजूरी दी जाए। दिल्ली की राउज एवेन्य कोर्ट ने कपिल सिब्बल की अपील को स्वीकार कर लिया और वेस्टर्न टॉयलेट समेत सभी सुविधाएं जेल में देने को मंजूरी दे दी।

आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को न्यायिक हिरासत में भेजने की अपील की थी। जिसका चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने विरोध किया, लेकिन इसका असर नहीं पड़ा और कोर्ट ने तिहाड़ जेल भेजने का आदेश सुना दिया।

इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने जब अपना आदेश सुरक्षित कर लिया तो उसके बाद से ही चिदंबरम काफी परेशान और दुखी नजर आ रहे थे। आज पहली बार था जब कई दिनों की सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में चिदंबरम बेहद गंभीर नजर आए।

कोर्ट का आदेश आने के बाद वह बेहद परेशान हो गए। परेशान दिख रहे चिदंबरम ने अपने बेटे कार्ति चिदंबरम और बीवी नलिनी से बात भी की। उनके हावभाव से ऐसा लग रहा था कि उन्हें इस आदेश की उम्मीद नहीं थी। तिहाड़ जेल के डायरेक्टर जनरल संदीप गोयल ने बताया कि पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम को जेल नंबर 7 और अलग बैरक में रखा जाएगा। उनको खाने में रोटी, दाल, चावल और सब्जी दी जाएगी। साथ ही जरूरी दवाएं, चश्मा, सुरक्षा, वेस्टर्न टॉयलेट, टीवी और किताबें समेत वो सभी सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा, जिनकी कोर्ट ने इजाजत दी है।