घूस की भूख : एसीबी टीम ने 10 लाख रुपए रिश्वत लेते कांस्टेबल को किया गिरफ्तार, इंस्पेक्टर फरार

पुलिस की कारवाई पर कई बार सवालिया निशान खड़े होते हैं और कई मामलों में उनके रिश्वत लेने की बात भी सामने आती हैं। ऐसे ही एक मामले में एसीबी टीम ने कारवाई करते हुए कांस्टेबल को 10 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया हैं। श्रीगंगानगर के जवाहर नगर थानाधिकारी द्वारा सदर थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में कानपुर के कारोबारी को गिरफ्तारी का डर दिखाकर 25 लाख की घूस मांगने का मामला आया है। मंगलवार काे जोधपुर एसीबी टीम ने जयपुर में जवाहर नगर के कांस्टेबल नरेश मीणा निवासी करौली को 10 लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।

कार्रवाई की भनक लगते ही एसएचओ राजेश सियाग एसीबी टीम के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया। जयपुर के होटल रेडिसन ब्लू में हुई ये कार्रवाई इस साल की सबसे बड़ी ट्रैप कार्रवाई मानी जा रही है। आरोपी एसएचओ और उसका गिरोह परिवादी से 16 लाख रुपए पहले ही वसूल चुका था। कांस्टेबल घूस लेने 3 बार कानपुर गया। जब परिवादी के दिल्ली में होने का पता चला तो दिल्ली भी जा पहुंचा।

डीजी (एसीबी) बीएल सोनी ने बताया, कानपुर के दवा कारोबारी हरदीपसिंह ने 14 अक्टूबर को जोधपुर एसीबी में शिकायत दी थी। एडीजी एसीबी दिनेश एमएन के अनुसार परिवादी ने बताया कि गंगानगर के सदर थाने में दर्ज केस में फंसाने की धमकी देकर थानाधिकारी राजेश रिश्वत मांग रहे हैं। कांस्टेबल और एएसआई कानपुर भी आ चुके।