उड़ान भरने के 40 मिनट बाद Indigo के विमान में आई तकनीकी खराबी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 121 यात्री थे सवार

इंडिगो (Indigo) का एक विमान शनिवार को उड़ान भरने के करीब 40 मिनट बाद तकनीकी खराबी की आशंका के कारण यहां वापस हवाई अड्डे पर लौट आया। यह विमान दोहा जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि ‘कार्गो स्मोक वॉर्निंग’ के सक्रिय होने के तुरंत बाद अधिकारियों ने पायलट को विमान को यहां हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारने की अनुमति दे दी। जांच के बाद हालांकि विमान में कोई तकनीकी खराबी नहीं पाई गई। एयरलाइन ने बताया कि विमान में सवार सभी 121 यात्रियों को दूसरे विमान से दोहा रवाना कर दिया गया।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, 'दोहा जा रहा विमान ‘स्मोक वार्निंग’ के बाद ही चेन्नई लौट आया। पायलट ने एहतियाती तौर पर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करते हुए जांच के लिए विमान को चेन्नई उतार दिया।'