हवा में कांपने लगा इंडिगो का विमान, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

लखनऊ से जयपुर के लिए रवाना हुए इंडिगो के एक विमान में उडान के दौरान तेज कंपन शुरू हुई जिसके बाद उसकी लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। यह इंडिगो का ए320 नियो विमान है जिसे लैंडिंग के बाद सेवा से बाहर कर दिया गया है। खबरों के मुताबिक, लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद पायलट को 'बहुत अधिक कंपन' महसूस हुआ। फ्लाइट संख्या 6ई-451 को ऐहतियातन लखनऊ वापस उतार लिया गया। इंडिगो की तकनीकी टीम इस विमान की निगरानी कर रही है। प्रैट एंड व्हिट्नी (पीएंडडब्ल्यू) इंजन में गड़बड़ी के कारण इंडिगो और उसके प्रतिस्पर्धी गो एयर को अपने कुछ ए320 नियो को उड़ान सेवाओं से हटाना पड़ा है। विमान को फिलहाल लखनऊ में रखा गया है और टेक्निकल टीम उसकी जांच कर रही है।

इंडिगो एयरलाइन ने इस संबंध में बयान जारी किया। इंडिगो ने कहा, "21 जनवरी को लखनऊ से जयपुर के लिए रवाना हुए इंडिगो विमान 6E-451 के इंजन नंबर 2 में पायलट को तेज कंपन महसूस हुई। एहतियातन पायलट ने विमान को लखनऊ में वापस लैंड कराने का फैसला किया।"

वहीं इंजन निर्माता कंपनी पीएंडडब्लू ने कहा कि घटना के बाद वह इंडिगो के साथ मिलकर इस दिशा में काम कर रही है विमानों के परिचालन में कोई समस्या न आए। विमान ने सोमवार शाम 5 बजे लखनऊ से उड़ान भरी, इसे 6:30 बजे जयपुर पहुंचना था। हालांकि उड़ान भरने के 30-40 मिनट के अंदर ही उसकी लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी।