भारत की पहली कोरोना मरीज दुबारा हुई संक्रमित, डॉक्‍टर ने कहा - वह इस समय घर पर है

भारत में पहला कोरोना संक्रमण का मामला एक मेडिकल छात्रा का था। मेडिकल छात्रा पिछले साल जनवरी महीने में चीन के वुहान से अपने गृहनगर केरल के त्रिशूर आई थी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि वह छात्रा डेढ़ साल बाद फिर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वह छात्रा दिल्‍ली की यात्रा करना चाहती थी। इसलिए उसका कोरोना टेस्‍ट किया गया। उसकी रिपोर्ट को देखकर सभी हैरान रह गए। डॉक्‍टर ने कहा, ‘वह इस समय घर पर है और पूरी तरह से ठीक है।

त्रिशूर की DMO केजे रीना ने पीटीआई को बताया कि वह छात्रा फिर कोरोना पॉजिटिव हो गई है। उसकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव और एंटीजन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि चिंता की बात नहीं है, क्‍योंकि कम लक्षण वाला संक्रमण है।

बता दें कि 30 जनवरी, 2020 को वुहान यूनिवर्सिटी के तीसरे वर्ष की मेडिकल छात्रा की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद वह देश की पहली कोरोना पेशेंट बन गई। वह सेमेस्टर की छुट्टियों के बाद घर लौटी थी। Thrissur Medical College Hospital में लगभग तीन हफ्ते तक उसका इलाज चला और दो बार कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 20 फरवरी को अस्‍पताल से डिस्चार्ज किया गया था।