नई दिल्ली। भारतीयों में विदेश भ्रमण के बढ़ते शौक को देखते हुए समुद्री किनारे पर बसे देश थाईलैंड ने ज्यादा से ज्यादा भारतीय पर्यटकों को अपने साथ जोड़ने के लिए अहम कदम उठाते हुए वीजा की आवश्यकता को खत्म कर दिया है। अब भारत से थाईलैंड जाने वाले पर्यटकों को सिर्फ पासपोर्ट की आवश्यकता है।
मंगलवार (31 अक्टूबर 2023) को सरकार ने एक आधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी दी। पीक सीजन में ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट को लुभाने के चलते थाइलैंड ने वीजा की प्रक्रिया को फिलहाल खत्म कर दिया है। इस सुविधा का फायदा मई 2024 तक मिलेगा।
भारत के अलावा ताइवान के ट्रैवलर्स को भी फायदासमाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, थाइलैंड जाने के लिए अब भारतीय टूरिस्ट बिना वीजा यात्रा कर सकेंगे। भारत के अलावा ताइवान के यात्रियों के लिए भी यह सुविधा थाइलैंड की सरकार ने दी है।
इससे पहले सितंबर 2023 में थाइलैंड ने चीनी ट्रैवलर्स के लिए वीजा की जरूरत को खत्म कर दिया था। बता दें कि COVID-19 महामारी से पहले वर्ष 2019 में थाइलैंड में रिकॉर्ड 39 मिलियन टूरिस्ट पहुंचे थे। जो महामारी के बाद घटकर 11 मिलियन पर रह गए।
2023 की बात करें तो जनवरी से 29 अक्टूबर के बीच कुल 22 मिलियन विजिटर्स थाइलैंड पहुंचे थे। थाइलैंड के लेटेस्ट सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इन टूरिस्ट से कुल 927.5 बिलियन भाट (25.67 बिलियन डॉलर) जेनरेट हुए।
थाइलैंड सरकार के प्रवक्ता थाई वाचारोंके ने कहा, ‘भारत और ताइवान से आने वाले टूरिस्ट बिना वीजा थाइलैंड में 30 दिनों तक घूम सकते हैं।’ इस सुविधा का फायदा अगले महीने से मिलेगा।
थाइलैंड के लिए भारत चौथा सबसे बड़ा टूरिज्म सोर्स मार्केटगौर करने वाली बात है कि थाइलैंड के लिए टूरिज्म के लिहाज से भारत चौथा सबसे सोर्स मार्केट है। थाइलैंड के टॉप-3 मार्केट की बात करें तो इनमें मलेशिया, चीन और दक्षिण कोरिया पहले तीन स्थानों पर हैं। वहीं भारतीयों के लिए भी थाइलैंड एक किफायती पर्यटल स्थल है। इस साल यानी 2023 में अभी तक भारत से 1.2 मिलियन (करीब 12 लाख) लोग थाइलैंड की यात्रा पर जा चुके हैं।
बता दें कि थाइलैंड का लक्ष्य इस साल देश में 28 मिलियन टूरिस्ट का है। नई सरकार को उम्मीद है कि ट्रैवल सेक्टर से कमजोर एक्सपोर्ट्स को बढ़त मिलेगी।
भारत से बहुत सारे लोग हर साल थाइलैंड घूमने के लिए जाते हैं। खासतौर पर यूथ के लिए यह फेवरिट डेस्टिनेशन में से एक है। सबसे ज्यादा घूमने वाली जगहों की बात करें तो बैंकॉक, फुकेट, चियांग मे, फीफी आइलैंड, पटाया, कराबी, हुआ हीन, कोह ताओ जैसे शहर पर्यटन के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। थाइलैंड एक आइलैंड है यानी आप खूबसूरत समंदर के नजारों का मजा ले सकते हैं।
अभी तक क्या है वीजा फीस?बात करें वीजा फीस की तो अभी तक भारत से जाने वाले यात्रियों को 2 दिन के थाइलैंड वीजा के लिए 2000 भाट (करीब 57 डॉलर) चुकाने होते हैं।