भारतीय शेयर बाजार की सकारात्मक शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल

मंगलवार की सुबह भारतीय शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 319 अंकों की तेजी लेकर 79,728 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी ने भी 59 अंकों की बढ़त के साथ 24,185 अंक पर अपने दिन की शुरुआत की। गौरतलब है कि सोमवार को कमजोर शुरुआत के बावजूद बाजार ने जोरदार रिकवरी करते हुए अच्छी बढ़त के साथ दिन का समापन किया था। उस दिन सेंसेक्स 855 अंक चढ़कर 76,996 पर बंद हुआ था और निफ्टी ने 273 अंकों की तेजी के साथ 24,125 का स्तर छुआ था।

सेंसेक्स की 16 कंपनियों में बढ़त, इंडसइंड बैंक सबसे कमजोर

आज के कारोबार में सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुले, जबकि 14 कंपनियों में गिरावट देखी गई। निफ्टी 50 में भी ऐसी ही तस्वीर दिखी, जहां 30 कंपनियों ने बढ़त दर्ज की और 20 में गिरावट आई। टाटा स्टील के शेयरों ने आज सबसे मजबूत प्रदर्शन किया और लगभग 2.33% की तेजी के साथ खुले। इसके उलट, इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई और ये करीब 4% कमजोर होकर खुले।

एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, कोटक महिंद्रा सहित कई शेयरों में बढ़त

एचडीएफसी बैंक, एटरनल, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी जैसे प्रमुख शेयरों में हल्की बढ़त दर्ज की गई। इन सभी कंपनियों के शेयर 0.05% से लेकर 0.88% तक की मजबूती के साथ खुले। बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, अडाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया और मारुति सुजुकी के शेयर भी मामूली बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

इंफोसिस, टीसीएस और टेक महिंद्रा में कमजोरी

दूसरी ओर, आईटी और टेक कंपनियों में आज कमजोरी देखने को मिली। इंफोसिस के शेयरों में 1.55% की गिरावट आई, जबकि टीसीएस, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयरों में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई। टाइटन, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और एलएंडटी के शेयरों ने भी कमजोर शुरुआत की।