रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर, जल्द शुरू होंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

रेलवे ने कोरोना के मामले सामने आने के बाद पिछले साल मार्च के महीने में रेल सेवा रोक दी थी। इसके कुछ समय बाद चरणबद्ध तरीके से रेल सेवा बहाल की जा रही है। रेलवे ने कई ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी है तो वहीं, कुछ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी ऐलान किया है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया है। रेलवे के मुताबिक जिन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं उनके लिए टिकट की बुकिंग 23 जनवरी से की जा सकती है। रेलवे ने जिन ट्रेनों की अवधि बढ़ाई है, उनमें हावड़ा से धनबाद होकर चलने वाली बाड़मेर स्पेशल ट्रेन, गोमो होकर चलने वाली भुवनेश्वर-आनंद विहार स्पेशल समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं।

ट्रेन नंबर 09608 / 09607: मदार-कोलकाता-मदार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 फरवरी से 22 फरवरी तक (प्रत्येक सोमवार को) एवं कोलकाता से 04 फरवरी से 25 फरवरी तक (प्रत्येक गुरुवार को) विस्तार किया है।

ट्रेन नंबर 02323 / 02324: हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुताबिक हावड़ा से 29 जनवरी 2021 से 26 मार्च 2021 तक जबकि बाड़मेर से 3 फरवरी से 31 मार्च तक चलेंगी

अब बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल को 31 मार्च 02331 हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल को 30 मार्च 02332 जम्मूतवी-हावड़ा स्पेशल को 01 अप्रैल तक चलेंगी। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है

ट्रेन नंबर 02324: बाड़मेर हावड़ा एक्सप्रेस- 03 फरवरी से 31 मार्च तक चलेगी

ट्रेन नंबर 02819: भुवनेश्वर आनंदविहार एक्सप्रेस- 02 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगी

ट्रेन नंबर 02820: आनंदविहार भुवनेश्वर एक्सप्रेस- 04 फरवरी से 02 अप्रैल चलेगी

ट्रेन नंबर 02331: हावड़ा जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस- 30 जनवरी से 30 मार्च तक चलेगी

ट्रेन नंबर 02332: जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस- 01 फरवरी से 01 अप्रैल तक चलेगी

ट्रेन नंबर 03019: हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस- 31 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगी

ट्रेन नंबर 03020: काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस- 02 फरवरी से 02 अप्रैल तक चलेगी

यात्रियों के लिए ई-कैटरिंग सेवा होगी शुरू

इसके साथ ही रेलवे फरवरी 2021 के पहले सप्ताह से यात्रियों के लिए ई-कैटरिंग सेवाओं को फिर से शुरू करने जा रही है। भारतीय रेलवे की खानपान व्यवस्था, पर्यटन और ऑनलाइन टिकट सम्बन्धी गतिविधियों का कार्यभार सम्भालने वाली आईआरसीटीसी ने ई कैटरिंग सेवा को फिर से बहाल करने का फैसला लिया है। आईआरसीटीसी ने बयान में कहा कि रेल मंत्रालय की अनुमति से आईआरसीटीसी फरवरी से चरणबद्ध तरीके से ई-खानपान सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है। शुरू में लगभग 250 रेलगाड़ियों के लिए लगभग 30 रेलवे स्टेशनों पर सेवाएं शुरू की जाएंगी।