रेलवे ने लिया इन 14 रद्द ट्रेनों को शुरू करने का फैसला, रेलयात्रियों को मिलेगी राहत

देश में कोरोना संक्रमण अब धीरे-धीरे कम हो रहा है ऐसे में राज्यों में लागू लॉकडाउन अब अनलॉक हो रहा है। बढ़ते संक्रमण की वजह से और यात्रियों की कमी के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया था ऐसे में अब घटते संक्रमण के साथ भारतीय रेलवे ने रद्द की गई ट्रेनों को पुनः संचालित करने का फैसला लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने रद्द की 14 स्पेशल ट्रेनों को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।

इनमें दैनिक स्पेशल, सप्ताह में 3 दिन और 4 दिन चलने वाली ट्रेनें प्रमुख रूप से शामिल हैं जो कि 11 जून से पुनः शुरू की जाएंगी। रेलवे ने यात्रियों से ट्रेन के वास्तविक आगमन-प्रस्थान की जानकारी वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES App से प्राप्त करने का आग्रह भी किया है।

इन 14 ट्रेनों को किया जा रहा शुरू

गाडी संख्या 02981, कोटा- श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 4 दिन) का दिनांक 11 जून 2021 से

गाडी संख्या 02982, श्रीगंगानगर - कोटा स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 4 दिन) का दिनांक 13 जून 2021 से

गाडी संख्या 02997, झालावाड़- श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 3 दिन) का दिनांक 13 जून 2021 से

गाडी संख्या 02998, श्रीगंगानगर - झालावाड़ स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 3 दिन) का दिनांक 12 जून 2021 से

गाडी संख्या 09807, कोटा- हिसार वाया- लोहारू स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 4 दिन) का दिनांक 09 जून 2021 से

गाडी संख्या 09808, हिसार - कोटा वाया- लोहारू स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 4 दिन) का दिनांक 10 जून 2021 से

गाडी संख्या 09813, कोटा- हिसार वाया- चूरू स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 3 दिन) का दिनांक 10 जून 2021 से

गाडी संख्या 09814, हिसार - कोटा वाया- चूरू स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 3 दिन) का दिनांक 11 जून 2021 से

गाडी संख्या 02455, दिल्ली सराय रोहिल्ला- बिकानेर वाया- श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा (प्रतिदिन) का दिनांक 14 जून 2021 से

गाडी संख्या 02456, बिकानेर - दिल्ली सराय रोहिल्ला वाया- श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा (प्रतिदिन) का दिनांक 15 जून 2021 से

गाडी संख्या 04021, दिल्ली सराय रोहिल्ला- जयपुर वाया- लोहारू स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 3 दिन) का दिनांक 15 जून 2021 से

गाडी संख्या 04022, जयपुर - दिल्ली सराय रोहिल्ला वाया- लोहारू स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 3 दिन) का दिनांक 16 जून 2021 से

गाडी संख्या 04525, अंबाला- श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा (प्रतिदिन) का दिनांक 14 जून 2021 से

गाडी संख्या 04526, श्रीगंगानगर - अंबाला स्पेशल रेलसेवा (प्रतिदिन) का दिनांक 14 जून 2021 से