भारतीय रेलवे ने आज रद्द कीं 300 से ज्यादा ट्रेनें, देखें कहीं आपकी भी तो कैंसिल नहीं...

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने विभिन्न कारणों की वजह से सोमवार यानी 13-01-2020 को कई ट्रेनें को रद्द किया है, जिसमें एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के साथ कुछ स्पेशल गाडियां भी है। रेलवे ने सोमवार को सुबह 9 बजे तक 313 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द की हैं, जबकि कुछ गाड़ियों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है। आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम (NTES) पर जाकर कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट देख सकते हैं।

वही रेलवे के मुताबिक दिल्ली आने वाली 15 ट्रेनें आज 2 से 5 घंटे की देरी से आ रही हैं। यह ट्रेने ज्यादातर लंबी दूरी की हैं। हैदराबाद-नई दिल्ली तेलगांना एक्सप्रेस सबसे ज्यादा देरी से दिल्ली आ रही है। देरी से चलने वाली गाड़ियों की जानकारी भी आप रेलवे के आधिकारिक ऐप के जरिए पता कर सकते है।