पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terrorist Attack) ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत से पूरा देश उद्वेलित है। हर चौक और नुक्कड़ पर मोमबत्ती जलाकर लोग शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। लोग मोर्चे निकालकर पाकिस्तान विरोधी नारे भी लग रहे हैं। ऐसे में खुद को 'टीम आई-क्रू' कहने वाले भारतीय हैकरों (Indian Hackers) ने पाकिस्तानी वेबसाइटों (Pakistan Website Hacked) को हैक करके अनूठी श्रद्धांजलि दी है साथ में चेतावनी भी दी कि इस हमले को भारत कभी भूल नहीं सकता। भारतीय हैकरों ने पाकिस्तान की तकरीबन 200 वेबसाइटें हैक कर ली है और वेबसाइटों को खोलने पर स्क्रीन पर मोमबत्ती जलती नजर आती है।
साथ में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान तिंरगे धुंए के साथ उड़ान भरते हुए दिखाई देते हैं। हैकरों ने लिखा है कि हम 14/02/2019 कभी नहीं भूलेंगे। हम माफ कर दें? हम भूल जाएं? भारत कभी नहीं भूल सकता! हालांकि साइबर जानकार इसे हैकिंग न कहकर डिफेस्ड कह रहे हैं। 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली है जिसका सरगना मसूद अजहर है। वह पाकिस्तान में छिपा बैठा है। यही वजह है कि पाकिस्तान एक बार फिर हिंदुस्तानी नागरिकों के निशाने पर है।