इथोपिया हादसे के बाद भारत ने उठाया बड़ा कदम, बोइंग 737 मैक्स विमानों की उड़ान पर लगाई रोक

भारतीय एयरलाइन कंपनियों द्वारा बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों के इस्तेमाल पर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। मंगलवार की डीजीसीए ने देर शाम को ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ''ये प्लेन तबतक सेवा से बाहर रहेंगे जबतक इनमें जरूरी बदलाव और सुरक्षा के लिए जरूर उपाय नहीं किये जाते हैं।'' डीजीसीए ने आगे लिखा, ''यात्रियों की सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता रहती है। इस कड़ी में हम यात्रियों की सुरक्षा के लिए दुनियाभर के विमान निर्माताओं और परिचालकों के संपर्क में रहते हैं।''

आपको बता दें कि रविवार को इथोपियन एयरलाइन का बोइंग 737 मैक्स 8 विमान इथोपिया के अदीस अबाबा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चार भारतीय समेत सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी। इथोपिया विमान हादसे के बाद दुनियाभर में ‘बोइंग 737 मैक्स' विमानों को लेकर हड़कंप मच गया है तथा विभिन्न देशों में इसे लेकर अलग अलग तरह की कार्रवाई की गई है। मंगलवार को ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, आस्ट्रेलिया सहित विभिन्न देशों ने अपने अपने वायुक्षेत्र में ‘बोइंग 737 मैक्स' विमानों पर रोक लगा दी। दूसरी तरफ, अमेरिकी नियामकों ने बोइंग को मॉडल में तत्काल सुधार करने का भले ही आदेश दिया हो लेकिन ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, मलेशिया, आयरलैंड, आइसलैंड और ओमान जैसे देशों ने अपने अपने वायुक्षेत्र में सभी 737 मैक्स विमानों के परिचालन पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। सोमवार को इससे पहले, चीन और इंडोनेशिया भी इन विमानों पर रोक लगा चुके हैं। आपको बता दें कि बीते करीब पांच महीने में बोइंग 737 मैक्स 8 विमान दूसरी बार हादसे का शिकार हुआ है। पिछले साल अक्टूबर में लायन एयरलाइन का एक विमान इंडोनेशिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 180 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। (इनपुट-भाषा से भी)