कोरोना काल में नेपाल के लिए मसीहा बना भारत, तोहफे में दी 39 एंबुलेंस और छह स्कूल बसें

इस कोरोनाकाल में भारत ने दूसरे देशों की दवाइयों और वैक्सीन को लेकर मदद कर वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया हैं। भारत ने पड़ोसी देश नेपाल की भी इस कठिन समय में बहुत मदद की हैं। अब बृहस्पतिवार को भारत ने इस सोच को बढ़ाते हुए नेपाल को वेंटिलेटर के साथ 39 एंबुलेंस और छह स्कूल बसें उपहार स्वरूप दी हैं। कोरोना काल में भारत सरकार नेपाल की हर संभव मदद करती रही है।

भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार ने नेपाल में सरकारी और गैर सरकारी संगठनों को वेंटिलेटर, ईसीजी, ऑक्सीजन मॉनिटर और अन्य आपातकालीन चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित 39 एंबुलेंस भेजी हैं।

दूतावास ने कहा, नेपाल को 6 स्कूल बसों भी दी गई है, इससे छात्रों को उनके शिक्षण संस्थानों के गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी। पिछले वर्ष भारत सरकार की ओर से गांधी जयंती के अवसर पर नेपाल सरकार को 41 एंबुलेंस और छह बसें भी सौंपी गई थीं। इसके अलावा भारत, नेपाल की विभिन्न परियोजनाओं को पूरा करने में भी मदद कर रहा है।