बाड़मेर : पति-पत्नी में हुए झगड़े के बाद बच्चों संग हौद में कूदा दंपती, सभी की हुई मौत

शनिवार शाम बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के नेडी नाड़ी गांव में तब सनसनी मच गई जब एक ही परिवार के चार लोगों ने हौद में कूद अपनी जान दे दी। यहां दंपति के बीच विवाद हुआ था और वे दंपती ने अपने 7 व 4 साल के बेटे को लेकर हौद में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर धोरीमना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाया। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है। शुक्रवार की रात को भी दोनों की बीच झगड़ा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि झगड़े के कारण ही दंपती ने गुस्से में बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली होगी। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शवों को बाहर निकाला और धोरीमन्ना मॉर्च्यूरी में रखवाया।

घटना के दौरान युवक के माता-पिता किसी रिश्तेदार के यहां सामाजिक कार्यक्रम में गए थे। घर से आधा किलोमीटर दूर गांव का हौद था, जहां से लोग पानी भरते थे। यह परिवार ढाणी में रहता था। इसलिए वहां कोई और नहीं था। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि रूपाराम (30) पुत्र हंसराज की शादी 10 साल पहले गायत्री (28) से हुई थी। उसके दो बेटे थे। राधेश्याम 7 और बजरंग 4 साल का था। गांव वालों ने बताया कि रूपाराम और गायत्री के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था। रूपाराम इकलौता बेटा था, जो हलवाई का काम करता था।