दौसा : कोरोनाकाल में ज्यादा सक्रिय हैं साइबर अपराधी, बैंक खाते से निकाले 17 हजार रुपए

नोटबंदी के बाद मौजूदा समय में डिजिटल ट्रांजैक्शन काफी बढ़ गया हैं और इस कोरोनाकाल में लॉकडाउन की वजह से सबकुछ ऑनलाइन होता जा रहा हैं जिस वजह से साइबर अपराधीयों को धोखाधड़ी करने का ज्यादा मौका मिल रहा हैं। अब ज्यादातर लोग डिजिटल प्लेटफार्म से ही रुपयों का लेन-देन कर रहे हैं। इसी के चलते ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। शातिर अपराधी पल भर में ही लोगों का बैंक अकाउंट खाली कर दे रहे हैं। पिछले सप्ताह की बात करें तो जिले में ऑनलाइन फ्रॉड की आधा दर्जन से अधिक वारदातें सामने आ चुकी हैं।

ताजा मामला जिला मुख्यालय का है, जहां एक व्यक्ति के बैंक खाते करीब 17 हजार रुपए निकल गए। कोतवाली थाने में उत्तम शर्मा निवासी संस्कृत कालेज के सामने द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है कि उसने बैंक खाते से ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए 8 से 12 मई के बीच 16 हजार 800 रुपए पार हो गए तथा खाते से पैसे निकलने के मैसेज भी नहीं मिले। पीड़ित द्वारा गुरुवार को खाते का बैलेंस जांचने पर फ्रॉड की पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।