मुंबई / अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी, 2 घंटे में 7 लोगों की मौत; महाराष्ट्र / 65 हजार से ज्यादा संक्रमित

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के रोजाना 2500-3000 के बीच में मामले सामने आ रहे है। पिछले 24 घंटे में 2940 मरीज मिले, 99 की मौत हुई और 1084 ठीक हुए। राज्य में कोरोना से अब तक 65,168 लोग संक्रमित हो चुके है। इनमें से 34,890 का इलाज चल रहा है। 28,081 ठीक हो चुके हैं और 2 हजार 197 लोगों की मौत हो चुकी है।

ऑक्सीजन की कमी के चलते अस्पताल में 7 की हुई मौत

वहीं, कोरोना संकट के बीच शनिवार को मुंबई के एक अस्पताल से एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां के जोगेश्वरी अस्पताल में शनिवार को ऑक्सीजन की वजह से महज 2 घंटे में कोरोना के 7 मरीजों की मौत हो गई। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, ये घटना शनिवार की है। नाम न बताने की शर्त पर एक नर्स ने कहा, 'ऐसा मंजर हमने अपने करियर में कभी नहीं देखा। सिर्फ 2 घंटे में 7 मरीजों की मौत हो गई। इंडिकेटर में दिख रहा था कि ऑक्सीजन का लेवल कम हो गया है। मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। वे हांफ रहे थे। जब तक हम लोग कुछ करते, उन सबकी मौत हो गई।' यहां पिछले एक हफ्ते में हॉस्पिटल की लापरवाही से 12 मरीजों की जान जा चुकी है।

वहीं, घटना के बाद डॉक्टर ने इस बात से इनकार किया कि मरीजों की मौत ऑक्सीजन लेवल कम होने से हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, मरीजों की गंभीर हालत देखकर नर्सों ने तुरंत डॉक्टर को जानकारी दी थी लेकिन जब तक टेक्नीशियन की मदद से ऑक्सीजन लेवल ठीक किया जाता, मरीजों ने दम तोड़ दिया।

91 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 91 पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य में अब तक पुलिस के 2416 जवान संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 26 की मौत हो चुकी है। 1421 का इलाज चल रहा है।