आंध्र प्रदेश : पिछले 12 घंटों में सामने आए कोरोना के 16 मामले, 180 हुई संख्या

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में इस खतरनाक वायरस के अब तक 3082 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इस बीमारी से 184 लोग ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कुल 55 विदेशी भी इस बीमारी से पीड़ित हैं। अब तक 68 मरीजों ने कोरोना से जान गंवाई है। भारत सरकार की तरफ से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है, फैलने से रोकने के लिए कई कदम भी उठाए गए हैं। भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे है यहां अभी तक 537 संक्रमित मामले सामने आ चुके है और 26 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं और राज्यों की बात करे तो आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। यहां पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 16 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 180 पहुंच गई है, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है।

आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि कृष्णा जिले में 4, कडपा में 4, गुंटूर में 3, कुरनूल में 3, चित्तूर में 1 और प्रकाशम जिले में 1 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। विभाग के अनुसार यह आंकड़े शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे तक के हैं। बता दें कि आंध्र प्रदेश का का एसपीएस नेल्‍लौर जिला कोरोना का हॉटस्‍पॉट बताया जा रहा है। इसके अलावा कृष्‍णा जिले में भी कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, जबकि दूर-दराज के तटी जिले श्रीकाकुलम और विजयानगरम अभी सेफ जोन माने जा रहे हैं। आंध्र प्रदेश में बड़ी संख्या में दिल्ली के मरकज में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लोग लौटे थे। पुलिस को इस संकट के बारे में पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया था जब गुंटूर में एक निर्वाचित प्रतिनिधि के बहनोई को कोविड-19 पॉजिटिव मिला। वहां से उन्हें प्रकाशम जिले के चिराला में रहने वाले एक अन्य व्यक्ति के बारे में पता चला जो दिल्ली की इस जमात में शामिल हुआ था। उसकी जांच कराई गई तो वह भी कोरोना पॉजिटिव निकला।