ब्रिटेन में अगले महीने से 3.2 करोड़ लोगों को लगेगी कोरोना वैक्‍सीन की बूस्टर डोज: रिपोर्ट

ब्रिटेन में अगले महीने से 3.2 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्‍सीन की बूस्‍टर डोज की तैयारी है। इस बड़े अभियान के लिए 2000 फार्मेसी को जोड़ा गया है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो बूस्‍टर डोज का यह अभियान 6 सितंबर से शुरू हो सकता है। इस टीकाकरण कार्यक्रम को इस साल दिसंबर के अंत तक पूरा करने की योजना है। ब्रिटेन में जारी ताजे आंकड़ों के मुताबिक देश के 88.5% वयस्कों को टीके की पहली खुराक और 72.1% वयस्कों को टीके की दोनों खुराक लग चुकी है।

वैक्सीन लगवाने के बाद मिलेगा डिस्काउंट कूपन

वहीं ब्रिटिश सरकार युवाओं को कोविड-19 टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कथित ‘वॉउचर फॉर वैक्सीन’ योजना भी बना रही है जिसमें शॉपिंग वॉउचर से लेकर पिजा डिस्काउंट और उबर यात्रा पर रियायत देने तक की पेशकश शामिल है।

सरकार समर्थित योजना के तहत कई यात्रा और फूड डिलिवरी ऐप उन लोगों को रियायती दर पर यात्रा कराने या भोजन परोसने की पेशकश कर रहे हैं, इनमें टीकाकरण केंद्र तक मुफ्त में पहुंचाने और पहले ही टीका लगवा चुके लोगों को सस्ता खाना देने तक की पेशकश शामिल है। उबर, बोल्ट, डिलिवरु और पिजा पिलग्रिम्स कुछ चुनिंदा ब्रांडों में हैं जो सरकार की योजना का हिस्सा है।