भरतपुर में रोडवेज ने व्यक्ति को कुचला, मौके पर हुई मौत, तहसीलदार ने कहा- जल्द दिलवाएंगे आर्थिक सहायता

भरतपुर। भरतपुर में रोडवेज बस ने बस स्टैंड के पास खड़े एक व्यक्ति को कुचल दिया। बस के आगे का पहिया व्यक्ति के सिर को रौंदते हुए निकला, जिससे सिर से मांस निकलकर सड़क पर फैल गया। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ड्राइवर बस को लेकर मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान मुश्ताक खान के रूप में हुई है जो प्राइवेट बसों के लिए यात्रियों को इकट्ठा करने का काम करते थे।

वह रोडवेज के बाहर डिवाइडर पर खड़े थे। इस दौरान एक बस स्टैंड से अलवर डिपो की बस निकली। कुम्हेर गेट की तरफ जैसे ही ड्राइवर ने बस को मोड़ा तभी मुस्ताक खान बस की चपेट में आ गए।

बस के आगे का पहिया मुस्ताक खान के सिर पर चढ़ गया। उनका सिर बस के पहिए से बुरी तरह कुचल गया। जिससे सिर से मांस के टुकड़ें निकलकर सड़क पर फैल गए। वहां मौजूद लोगों ने हमें घटना के बारे में सूचना दी। इस दौरान ड्राइवर बस को लेकर फरार हो गया।

घटना के बाद परिजन समेत अन्य लोगों ने बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की और शव उठाने से इनकार कर दिया। इससे लंबा जाम लग गया। मुस्ताक खान के दो बेटे और एक बेटी है।

तहसीलदार ने कहा- जल्द दिलवाएंगे आर्थिक सहायता


भरतपुर तहसीलदार(प्रशिक्षु आईएएस) राहुल श्रीवास्तव ने बताया- बस स्टैंड पर एक व्यक्ति की रोडवेज बस से मौत हो गई है। मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे। हमने मृतक के सभी दस्तावेज जमा करने के लिए कहा है। जल्द से जल्द मृतक के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही शव के पोस्टमॉर्टम के लिए बोला है। शव को आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवाकर जाम खुलवा दिया है।

घटनास्थल पर परिजनों के साथ लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे जाम लग गया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश की। जिसके बाद करीब 2 घंटे बाद रास्ता सुचारु हो सका। घटना भरतपुर के अटल बंद थाना इलाके में केंद्रीय बस स्टैंड के बाहर सुबह 11 बजे हुई।