ठंडे पड़े पाकिस्तान के तेवर, इमरान खान ने कहा - भारत के खिलाफ पहले नहीं करेंगे परमाणु हमला

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके मंत्री लगातार परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी देते रहते है। इमरान खान के रेल मंत्री तो वाक युद्ध में उनसे भी दो कदम आगे नजर आए थे। पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख राशिद ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की तारीख भी बता दी थी। राशिद ने कहा था अक्टूबर-नवंबर के महीने में युद्ध होगा। राशिद समेत पाकिस्तान की इमरान सरकार के कई मंत्री भी लगातार युद्ध की धमकियां देते रहे। लेकिन इन सब धमकियों के बावजूद पाकिस्तान के हाथ कुछ नहीं लग रहा है। जिसकी वजह से अब पाकिस्तान के तेवर ठंडे पड़ गए है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अब कहा है कि भारत के साथ युद्ध की स्थिति में पाकिस्तान परमाणु हथियारों का इस्तेमाल पहले नहीं करेगा। कश्मीर पर दुनिया में अलग-थलग पड़ चुके पीएम इमरान खान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए यह जरूरी है कि वो व्यापार और व्यावसायिक फायदों के इतर सोचे।

कश्मीर मामले पर वैश्विक मंचों पर अलग-थलग पड़े पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की विश्व समुदाय के खिलाफ बेचैनी भी साफ नजर आ रही है। हाल ही में उन्होंने भारत के साथ परमाणु युद्ध की गीदड़ भभकी दी थी।

गौरतलब है कि हाल ही में इमरान ने कहा था कि परमाणु हथियारों से लैस भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ तो इसके परिणाम केवल दो देशों तक सीमित नहीं रहेंगे। दुनिया को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इमरान खान ने मुस्लिम देशों के सामने अपना रोना रोया लेकिन उसे वहां से भी कुछ नहीं मिला। इमरान ने कहा कि कश्मीर में मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है, इसलिए दुनिया चुप है। लेकिन मुस्लिम राग अलापना भी इमरान के काम न आया और पाकिस्तान को मुस्लिम देशों का भी साथ नहीं मिला।