जयपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी देने वाले IITian बाबा अभय सिंह को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रेस कर जयपुर के रिद्धि-सिद्धि इलाके के एक होटल से गिरफ्तार किया। छानबीन के दौरान उनके कमरे से गांजा और अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए गए।
पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर किया गिरफ्तारIITian बाबा अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। शिप्रापथ थाना पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रेस की और टीम के साथ होटल पहुंचकर उन्हें हिरासत में ले लिया।
गांजे को बताया ‘प्रसाद’पुलिस द्वारा होटल के कमरे की तलाशी लेने पर गांजा समेत अन्य नशीले पदार्थ मिले। पुलिस ने उन्हें थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस दौरान बाबा ने दावा किया कि थोड़ा सा प्रसाद (गांजा) मिला है। अगर इस पर केस होगा, तो कुंभ में जो लोग इसे लेते हैं, उन्हें भी गिरफ्तार करना चाहिए। भारत में तो यह सामान्य बात है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जपुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बाबा ने आत्महत्या की धमकी क्यों दी थी और उनके पास मिले नशीले पदार्थ कहां से आए। साथ ही, उनके खिलाफ पहले से कोई मामला दर्ज है या नहीं, इसकी भी जांच जारी है। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
भविष्यवाणी और विवादों से घिरे IITian बाबा अभय सिंहकुंभ समाप्त हो चुका है, लेकिन IITian बाबा उर्फ अभय सिंह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी उनकी भविष्यवाणियां तो कभी उन पर लगे आरोप चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने एक न्यूज चैनल की डिबेट के दौरान मारपीट का आरोप लगाया था। उनका कहना है कि डिबेट के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और उन्होंने इस मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए।
न्यूज रूम में हुई हाथापाईIITian बाबा के मुताबिक, 28 फरवरी को उन्हें एक न्यूज चैनल ने इंटरव्यू के लिए बुलाया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की। उनका दावा है कि कुछ लोग स्टूडियो में घुस आए और जबरदस्ती उन्हें एक कमरे में बंद करने की कोशिश की। इतना ही नहीं, वहां मौजूद भगवाधारी स्वामी वेदमूरती नंद सरस्वती ने उन पर डंडे से हमला भी किया।
पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवालइस पूरे मामले को लेकर बाबा अभय सिंह ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा कि वह इस मामले को आगे तक ले जाएंगे।