CBSE के बाद अब ICSE बोर्ड परीक्षा पर भी छाया कोरोना का साया, रद्द हुई 10वीं की परीक्षाएं

कोरोना का आतंक बढ़ता ही जा रहा हैं जिसका असर आम जनजीवन पर तो पड़ ही रहा हैं लेकिन इसी के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं को भी यह प्रभावित कर रहा हैं। कोरोना के कहर को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड पहले ही 10वीं की परीक्षाओं को रद्द और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर चुका हैं। वहीँ अब ऐसा ही फैसला ICSE बोर्ड ने भी लिया हैं जिसके तहत 4 मई से शुरू होने वाली 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई हैं। इससे पहले सीबीएसई और कई और बोर्ड ने भी अपनी 10वीं की परीक्षा या तो कैंसिल या स्थगित कर दी थी।

पहले बोर्ड के नोटिफिकेशन में कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए परीक्षा वैकल्पिक रखी गई थी। कक्षा 10वीं के जो छात्र परीक्षा में उपस्थित नहीं होना चाहते हैं, बोर्ड उनके लिए विशेष मूल्यांकन पद्वति से परिणाम तैयार करेगा। वहीं, जो छात्र परीक्षा देना चाहते हैं वे कक्षा 12वीं के छात्रों के साथ परीक्षा में भाग ले सकेंगे।

12वीं की परीक्षाएं स्थगित

सीआईएससीई (CISCE) बोर्ड की ओर से पहले ही 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने की घोषणा की जा चुकी है।बोर्ड की ओर से कहा गया था कि कक्षा 12 परीक्षा (ऑफलाइन) बाद में आयोजित की जाएगी। इसके लिए जून में तारीख घोषित की जा सकती है। सीआईएससीई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 04 मई से शुरू होने वाली थी। इसका आखिरी पेपर 07 जून को होना था। जबकि 12वीं की परीक्षा 8 अप्रैल से जारी थी और इसका समापन 18 जून को होना था। बता दें कि सीआईएससीई (CISCE) दो बोर्ड्स से मिलकर बना है। इसके तहत 10वीं की परीक्षा आईसीएसई (ICSE) बोर्ड के और 12वीं की आईएससी (ISC) बोर्ड के अंतर्गत होती है।