शव से कोरोना संक्रमण फैलने का कोई खतरा नहीं : ICMR

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने खुलासा किया है कि कोरोना से मरने वाले लोगों से संक्रमण के फैलने का खतरा नहीं है। दरअसल, कोरोना संक्रमण से मरने वालों के शवों के साथ अमानवीय व्यवहार की खबरे लगातार हमारे सामने आ रही है। कई परिवार संक्रमण के भय के चलते अपने परिजनों का तिम संस्कार तक करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के खौफ के चलते तमाम देशों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शवों को गड्ढों में फेंकने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। वहीं देश में भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जब परिवारीजन ही शव छोड़कर भाग गए हों। शायद ही किसी ने सोचा हो कि अंतिम संस्कार में उसके अपने ही परिजन शामिल होने से कतराएंगे। यह स्थिति बेहद अमानवीय व दुखद है।

आइसीएमआर के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रेडिशनल मेडिसिन के निदेशक और देश के जाने-माने वायरोलॉजिस्ट डॉ देब प्रसाद चट्टोपाध्याय की मानें तो शव से संक्रमण फैलने की कोई संभावना नहीं है।

वह कहते हैं कि मौत के 4 से 6 घंटे में शरीर की कोशिकाएं मृत हो जाती हैं। कोरोना का संक्रमण छींकने व खांसने पर वायरस के ट्रांसमिट होने से होता है। यही वजह है कि शव से संक्रमण फैलने की कोई गुंजाइश नहीं है। वह कहते हैं कि यदि एहतियात के साथ शव को रखा और हैंडल किया जाए तो अंतिम संस्कार धर्मानुसार विधि-विधान से किया जा सकता है।

शव को अस्पताल से भी संक्रमण रहित कर बैग में इस शर्त के साथ दिया जाए की परिवारी जन उसको बगैर खोलें अंतिम संस्कार करेंगे तो संक्रमण की कोई गुंजाइश नहीं रह जाएगी। सम्मान के साथ अंतिम संस्कार मरने वाले का अधिकार भी है।

बता दे, शवों के दाह-संस्कार के संबंध में जहां विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोई गाइडलाइन नहीं बनाई है। वहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन भी स्पष्ट नहीं है। जिसके चलते महामारी में भारत ही नहीं पूरी दुनिया में शवों का अनादर हो रहा है। ICMR के मुताबिक, अब भी देर नहीं हुई है। जरूरत इस बात की है कि दाहसंस्कार के लिए तुरंत दिशा-निर्देश जारी किये जाएं, क्योंकि लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। सुप्रीम कोर्ट भी शवों के अनादार को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुका है।

आपको बता दे, पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। कोरोना वायरस से अब तक 1 करोड़ 15 लाख 55 हजार 414 संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 65 लाख 34 हजार 456 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 36 हजार 720 की जान जा चुकी है। भारत की बात करे तो यहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। अब तक 6,97,836 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है वहीं, 19,700 लोगों की मौत भी हो चुकी है। अमेरिका (29,82,928) और ब्राजील (16,04,585) के बाद संक्रमण के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है।