विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंपा गया

विंग कमांडर अभिनंदन को भारत सौंपने की प्रक्रिया पूरी हो गई है और अभिनंदन को भारत के हवाले कर दिया गया है। इस समय उनके भारत भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है लेकिन तमाम प्रोटोकॉल को देखते हुए अभी उनके भारत की सरजमीं पर कदम रखने में थोड़ी देर हो सकती है। विंग कमांडर अभिनंदन को अटारी-वाघा बॉर्डर से अमृतसर सड़क के रास्ते ले जाया जाएगा और वहां से उन्हें दिल्ली वायुसेना के विमान के जरिए ले जाया जाएगा। बता दे, उनके स्‍वागत के लिए अटॉरी बॉर्डर पर सैकड़ों लोग मौजूद हैं। लोग तिरंगा लहराकर अभिनंदन के स्‍वागत को तैयार हैं। अभिनंदन के परिवार के सदस्‍य भी अटॉरी बॉर्डर पर मौजूद हैं।

इस दौरान भारत माता की जय के नारे भी लग रहे हैं। अवायुसेना का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को विंग कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा सीमा पर पहुंच चुका है। अभिनंदन को अटारी-वाघा बॉर्डर से अमृतसर एयरबेस और उसके बाद विमान से दिल्‍ली लाया जाएगा। विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) की सुरक्षा को देखते हुए आज शाम वाघा बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट को रद्द कर दिया गया है। बताया जाता है कि वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के आने का समय लगभग वही है जिस समय वाघा बार्डर (Wagah Border) पर बीटिंग रिट्रीट (Beating Retreat) होती है। ऐसे में वहां भी काफी भीड़ हो जाती है। ऐसे समय में भारतीय हीरो अभिनंदन को देखने वालों का हुजूम लगने की पूरी उम्‍मीद है। यही कारण है कि बीएसफ (BSF) ने यह फैसला लिया है।

भारत और पाकिस्‍तान की सेना के बीच अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रीट्रीट आज नहीं होगी। बता दें कि भारतीय और पाकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बीच झड़प के दौरान मिग 21 के गिरने के बाद पायलट अभिनंदन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में उतर गए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को हिरासत में ले लिया था।

बता दें कि भारतीय और पाकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बीच झड़प के दौरान मिग 21 के गिरने के बाद पायलट अभिनंदन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में उतर गए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को हिरासत में ले लिया था। अभिनंदन का मिग-21 विमान बुधवार सुबह पाकिस्तान के हमले को रोकने के दौरान हवा से जमीन पर आ गया था। अभिनंदन ने पाकिस्तान का एक एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद में घोषणा की कि अभिनंदन को सद्भाव के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा।