आज इन 5 जांच प्रक्रियाओं से गुजरेंगे विंग कमांडर अभिनंदन

शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पायलट अभिनंदन वर्धमान (Wing Commander Abhinandan) को पाकिस्‍तान ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारत को देर से सौंपा था। दोपहर करीब 4 बजे पाकिस्‍तानी अधिकारी उन्‍हें लेकर वाघा बॉर्डर पहुंच गए थे। इसके बावजूद उन्‍हें रात 9 बजे के बाद भारत को सौंपा गया। अटारी वाघा बॉर्डर क्रॉस करते ही उन्हें वायुसेना के हेलीकॉप्टर से दिल्ली लाया गया। वायुसेना के नियम के तहत शनिवार को विंग कमांडर को 'डीब्रिफिंग' और 'बग स्कैनिंग' से गुजरना होगा। इस दौरान सेना और खुफियां एजेंसियों के अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे। इसके बाद मेडिकल चेकअप होगा। भारतीय वायुसेना के नियमों के तहत उन्हें कुछ कड़ी परीक्षाओं से गुजरना होगा। रिसर्च एंड एनॉलिसिस विंग (RAW) के लिए काम करने वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी से बात हुई जिसमे बताया गया कि "अभिनंदन को वापस लौटने के बाद कई तरह की परीक्षाओं से गुजरना होगा। ये बेशक अच्छा नहीं है लेकिन इंडियन एयरफोर्स नियम-कानून सख्त हैं। उन्हें युद्ध के दौरान दूसरे देश में पकड़े जाने के बाद वापस लौटने वाले टेस्ट से गुजरना ही होगा। इसका कोई विकल्प नहीं होगा।"

इन जांच प्रक्रियाओं से गुजरेंगे विंग कमांडर अभिनंदन:-

- शनिवार को उनसे डीब्रिफिंग होगी। इस दौरान वायुसेना के अधिकारी उनसे पाकिस्तान में बिताए वक्त को लेकर पूछताछ करेंगे। वायुसेना इंटेलिजेंस की डीब्रीफिंग बहुत दर्द देने वाली होती है। खास बात ये है कि वायुसेना नियमों के अनुसार ये अनिवार्य है। इसमें जाना जाता है कि दुश्मन ने कारावास के दौरान उनसे कौन सी जानकारियां प्राप्त कीं। इस बात का विश्वास दिलाना होता ‌कि दुश्मन देश की सेना ने उन्हें अपनी सेना में शामिल तो नहीं किया।

- इसके बाद विंग कमांडर को कई तरह के मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। इसमें फुल बॉडी चेकअप शामिल है।

- फिर अभिनंदन की स्कैनिंग होगी। इसमें ये जानने की कोशिश होगी कि कहीं पाकिस्तानी आर्मी ने उनपर कोई बग तो नहीं फिट कर रखा है।

- विंग कमांडर का साइकोलॉजिकल टेस्ट भी किया जाएगा। क्योंकि वो दुश्मन की धरती पर अकेले पकड़े गए थे। उन्हें वहां बंदी के तौर पर रखा भी गया। इस बात की आशंका है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गुप्त जानकारियों के लिए उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया गया हो। इससे उन्हें आघात लगा हो। ये पता करना जरूरी होगा कि उनकी मानसिक स्थिति फिलहाल कैसी है?

- इसके अलावा विंग कमांडर से इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) भी अलग से पूछताछ कर सकती है। हालांकि, इसकी संभावनाएं कम ही हैं।

अभिनंदन को भारत आने में हुई देरी

दोपहर करीब 4 बजे पाकिस्‍तानी अधिकारी विंग कमांडर पायलट अभिनंदन वर्धमान को लेकर वाघा बॉर्डर पहुंच गए थे। इसके बावजूद उन्‍हें रात 9 बजे के बाद भारत को सौंपा गया। ऐसे में अब इस देरी की वजह सामने आ गई है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पाकिस्‍तानी अधिकारियों ने अभिनंदन से कैमरे पर बयान दर्ज करने को कहा था। इसके बाद ही उन्हें सीमा पार करके स्वदेश जाने दिया गया। हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। भारतीय वायुसेना का कहना है कि अभिनंदन ने पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया लेकिन उनकी रिहाई से पहले रिकार्ड वीडियो संदेश में इसका कोई उल्लेख नहीं है। पाकिस्तान सरकार ने स्थानीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे पायलट का वीडियो संदेश स्थानीय मीडिया को जारी किया। इस वीडियो में अभिनंदन ने बताया कि उसे कैसे पकड़ा गया। एक सूत्र ने कहा, ‘‘उनका वीडियो संदेश रिकार्ड करने से उसे भारत को सौंपने में देरी हुई।’’