राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायुसेना का MiG 21 बाइसन लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

राजस्थान में बाड़मेर में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक फाइटर प्लेन मिग-21 बाइसन बुधवार को क्रैश (MiG-21 Crash) हो गया। मिग-21 बाइसन के क्रैश होने के दौरान पायलट ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना को लेकर कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश जारी किया गया है।

मिग क्रैश होने के बाद एक खेत में गिरा है। सूचना के मुताबिक पायलट सुरक्षित है। जानकारी के मुताबिक जिले से 35 किलोमीटर दूर मातासर गांव में शाम करीब 5 बजे वायु सेना का यह लड़ाकू विमान मिग क्रेश हो गया है। घटना के बाद उत्तरलाई से वायु सेना के अधिकारियों सहित कई अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। वहीं गांव वालों की ओर से आग बुझाने के लिए पानी के टैंकर भी डलवाए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक विमान जहां क्रैश हुआ वहां पर कुछ घास-फूस की बनी झोपड़ियां भी थीं। हालांकि इस दौरान जान हानि की कोई खबर नहीं है।

बता दे, इस साल मई में पंजाब के मोगा जिले में भारी बारिश के दौरान भारतीय वायुसेना का मिग-21 बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें उसके पायलट स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत हो गई थी। विमान राजस्थान के सूरतगढ़ से प्रशिक्षण के लिए उड़ान भर रहा था, तभी लांगेना गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के भी आदेश दिए गए थे।