हैदराबाद: पहले शराब पिलाई, फिर गैंगरेप, 27 KM दूर ले जाकर शव जलाया, आरोपी की मां बोली- बेटे को चाहे जिंदा जलाओ या फांसी दो

हैदराबाद में हैवानियत की पराकाष्ठा से आगे जाते हुए यहां 4 लोगों ने एक युवा महिला वेटेनरी डॉक्टर (27) के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे जिंदा ही जला दिया। इसके बाद पूरे देशभर में इस हैवानियत के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। सड़कों पर उतरकर लोग महिला सुरक्षा पर सवाल कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक 27 नवंबर की रात को महिला डॉक्टर को ट्रक ड्राइवर और उसके साथियों ने अगवा किया। आरोपी पीड़िता को सुनसान जगह पर ले गए और उसे जबरन शराब पिलाई और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद एक आरोपी ने मुंह और नाक दबाकर पीड़िता की जान ली। इसके बाद वहां से 27 किलोमीटर दूर ले जाकर पेट्रोल डालकर उसका शव जला दिया। शव के पास ही पीड़िता का फोन, घड़ी सब छिपा दिया। पुलिस की रिमांड कॉपी के अनुसार 27 नवंबर की रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस की गिरफ्त में आए चारों आरोपियों को 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगी।

डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म और फिर हत्या के बाद शव जलाने की वीभत्स घटना से पूरे देश में गुस्सा है। हैदराबाद में जिस पुलिस थाने में इस वारदात के आरोपियों को रखा गया है, उसकी भनक लोगों को लगी तो कुछ ही देर में सैकड़ों लोगों ने थाना घेर लिया। हैदराबाद से 50 किलोमीटर दूर इस कसबे के पुलिस थाने के सामने 'हमें न्याय चाहिए' का नारा लगाते हुए स्थानीय निवासियों ने धरना दिया, जिसमें महिलाएं और छात्र भी शामिल थे। वे आरोपियों को बिना पूछताछ और बिना सुनवाई के जल्द से जल्द फांसी पर लटकाने की मांग कर रहे थे।

चारों आरोपी बचपन के दोस्त हैं। आरोपी मोहम्मद आरिफ ट्रक ड्राइवर है, बाकी तीनों क्लीनर हैं।

आरोपी नंबर-1

नाम - आरिफ
उम्र - 26 साल
पढ़ाई - दसवीं पास

आरोपी नंबर-2

नाम - शिवा
उम्र - 20 साल

आरोपी नंबर-3

नाम - नवीन कुमार
उम्र - 20 साल

आरोपी नंबर-4

नाम - चेन्ना केशवल्लु
उम्र - 21 साल

पुलिस के मुताबिक शिवा ही सबके लिए शराब लाया था। आरिफ ने पीड़िता से पहली जबरदस्ती की। आरिफ, नवीन, शिवा तीनों मिलकर पीडिता को उठाकर सुनसान जगह ले गए। आरिफ ने ही मुंह दबाकर हत्या की। उसी ने पेट्रोल छिड़का और शिवा ने आग लगाई। हैदराबाद केस की जांच के दौरान जो खुलासे हुए हैं, उससे यही लग रहा है कि शराब के नशे में धुत्त आरोपियों ने खौफनाक वारदात को ऐसे अंजाम दिया मानो कुछ हुआ ही ना हो। सब पीड़िता को मौत के हवाले कर आराम से घर चले गए। पुलिस को पीड़िता का शव शमशाबाद के बाहरी इलाके में मिला।

आरोपी की मां बोली - बेटे को चाहे जिंदा जलाओ या फांसी दो

वही आरोपी चेन्ना केशवल्लु की मां ने कहा कि मेरे बेटे को उसी तरह जिंदा ही जला दिया जाए जिस तरह उसने युवा महिला चिकित्सक को जलाया था। जब मीडिया के लोग आरोपी के घर पहुंचे और उसकी मां से पूछा कि आपके हिसाब से बेटे को क्या सजा मिलनी चाहिए तो उन्होंने कहा कि जैसा उन लोगों ने किया है वैसा ही उसके साथ होना चाहिए। केशवुलु को चाहे जला दो या फिर फांसी ही दे दो। श्यामला नाम की इस महिला ने आगे कहा कि उनकी भी एक बेटी है और इस नाते वह समझ सकती हैं कि पीड़िता डॉक्टर का परिवार किस तकलीफ से गुजर रहा है। श्यामला ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह जब पुलिस उनके बेटे को पूछताछ के लिए लेकर गई तो उनके पति इस घटना को जानने के बाद बहुत हताश हो गए और उन्होंने घर ही छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि केशवुलु शादी शुदा है और साल भरे पहले ही उसकी शादी हुई है। यह शादी उसकी पसंद की लड़की से ही की गई।

वही मुख्य आरोपी आरिफ की मां का कहना है कि मेरा बेटा घटना के दिन रात एक बजे लौटा था। वह बार-बार यही बोल रहा था कि मैंने किसी को मार दिया। आरिफ की मां ने कहा कि मेरा बेटा काफी डरा हुआ था। जब मैंने पूछा तो वह बोला कि एक्सीडेंट में उसने किसी को मार डाला है। पुलिस ने घटना के अगले दिन सुबह 6 बजे आरिफ को नारायणपेट स्थित जक्कुलर गांव से गिरफ्तार किया था।

वही इस वारदात के चार दिन बाद राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर (CM K Chandrashekhar Rao) ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मामले में जल्द से जल्द न्याय के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट (Fast Track Court) बनाने की घोषणा की। के चंद्रशेखर राव ने इस मामले में पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मामले की जांच तेजी से की जाए। मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि दोषियो को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। सीएम ने इस मामले के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट के गठन के निर्देश भी दिए। इस घटना के बाद से अपने पहले सार्वजनिक बयान में राव ने चार लोगों द्वारा 25 वर्षीय महिला से बलात्कार और हत्या मामले को 'भयावह' करार दिया और अपनी गहरी पीड़ा व्यक्त की। उनके कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार उन्होंने अधिकारियों को त्वरित कोर्ट का गठन करने के लिए प्रक्रिया शुरू करने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि दोषियों को कड़ी सजा मिले। बयान में कहा गया है कि सरकार महिला पशु चिकित्सक के परिवार को हरसंभव मदद देने के लिए तैयार है।

बता दे, हैदराबाद की डॉक्टर को न्याय दिलाने की मुहिम तेज होती जा रही है। इसके लिए ट्विटर पर #RIPPriyankaReddy भी ट्रेंड कर रहा है।