पटना: दिनदहाड़े पत्नी और बेटी के सिर पर मारी गोली, फिर उड़ाया अपना भेजा

बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां, बीच सड़क पर एक शख्स ने चंद सेकंडों के भीतर पत्नी और बेटी को गोली से उड़ा दिया। जब तक कोई कुछ समझ पाता, उसने खुद को भी गोली मार ली। इस वारदात का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसे देख किसी की भी रूह कांप सकती है। यह घटना पटना के अनीसाबाद क्षेत्र पुलिस कॉलोनी का है।

दरअसल, राजधानी पटना में राजीव नाम के एक शख्स ने बीच सड़क पर अपनी पत्नी और बेटी को गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। एक ही परिवार में तीन लोगों की मौत से आसपास के इलाके में हडकंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह परिवार एक पूर्व आईजी के घर में किराए पर रहता था।

मिली जानकारी के अनुसार, राजीव कुमार की पहली पत्नी की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसने अपनी साली शशि प्रभा से शादी की थी। राजीव की दूसरी पत्नी ने भी कुछ समय पहले तलाक दे दिया था। बताया जा रहा है कि बेटी संस्कृति के साथ भी राजीव के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे। बेटी अपने पिता के साथ नहीं रहना चाहती थी।

पटना SSP मानव जीत सिंह जिलों के मुताबिक, यह वारदात गुरुवार दोपहर की है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी गई है। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए PMCH भेज दिया गया है।