अजमेर : आर्थिक तंगी से परेशान पति ने कर डाली गला घोंट पत्नी की हत्या, नौकरी नहीं तो बेचता था गहने

शहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां आर्थिक तंगी से परेशान पति ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर डाली। पति की नौकरी जा चुकी थी और पति अपनी पत्नी के गहने बेचने लगा था। इससे दोनों के बीच तनाव का माहौल था और आए दिन झगड़े होते थे जिससे पति तंग आ चुका था। गुरुवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। उसने गुस्से में आकर पहले पत्नी से मारपीट की फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस के पहुंचने पर उसी ने हत्या करने की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस मौके पर मौजूद बेटे से भी पूछताछ कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार जवाहर की नाड़ी, हरिओम कॉलोनी निवासी लक्ष्मणसिंह रावत (52) ने अपनी पत्नी लीलादेवी रावत की गला घोंटकर हत्या कर दी। रात करीब 10 बजे सूचना मिलने पर रामगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान डीएसपी मुकेश सोनी भी पहुंचे। पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े की सूचना पुलिस को मिल चुकी थी, लेकिन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी वारदात को अंजाम दे चुका था। आरोपी पति वहीं मौजूद था। घर में महिला मृत अवस्था में पड़ी थी। आरोपी ने खुद पुलिस को बताया कि उसने गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी है।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी लक्ष्मणसिंह रावत ने बताया कि वह एचएमटी फैक्ट्री की कैंटीन में काम करता था, लेकिन कुछ दिनों से वह बेरोजगार था। आर्थिक तंगी से परेशान था। रुपए की कमी को पूरा करने के लिए वह पत्नी के गहने बेचना चाहता था। लीला देवी गहने नहीं बेचना चाहती थी। दोनों के बीच आए दिन झगड़े होने लगे। आरोपी पति ने बताया कि वह रोज के झगड़े से भी परेशान हो गया था।