नेपाल में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर बवाल, गुस्साई भीड़ ने कुर्सियों और गाड़ियों में लगाई आग

भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव के नेपाल में प्रस्तावित कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाने की वजह से वहां मौजूद भीड़ ने जमकर हंगामा किया। खेसारीलाल के इंतजार में सुबह से बैठे लोगों को जब पता चला कि वो कार्यक्रम में नहीं आएंगे तो आग-बबूला हो गए। भीड़ ने गुस्से में आकर स्टेज पर जमकर तोड़फोड़ की और सैकड़ों कुर्सियों और वहां मौजूद गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

दरअसल, नेपाल के सुनसरी जिले के बुर्ज ताल में बुर्ज महोत्सव के अंतिम दिन यानी की मंगलवार को भोजपुरी सुपर स्टार और गायक खेसारीलाल यादव का कार्यक्रम रखा गया थ। खेसारीलाल के कार्यक्रम को लेकर आयोजक बुर्ज समुदायिक विकास केंद्र ने व्यापक प्रचार प्रसार भी किया था। खेसारीलाल यादव को देखने के लिए स्थानीय लोग सुबह से ही जुटने लगे थे। इतना ही नहीं सुपरस्टार खेसारीलाल के नाम पर आयोजक ने 300 टिकट भी बेच दिए थे।

अंतिम समय में जब वहां मौजूद लोगों को पता चला कि खेसारीलाल यादव कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होंगे तो वे आक्रोशित हो गए और उन्होंने स्टेज पर तोड़फोड़ करने शुरू कर दी। इतना ही नहीं वहां मौजूद गाड़ियों को भी फूंक दिया।

ऐसा नहीं था कि कार्यक्रम के लिए खेसारीलाल यादव नेपाल में मौजूद नहीं थे। दरअसल, हुआ ये कि कोरोना को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इस कार्यक्रम पर रोक लगा दी थी जिसके बाद खेसारीलाल यादव को विराटनगर के एसियतिका होटल में ही रोक दिया गया और उन्हें कार्यक्रम स्थल नहीं जाने दिया गया।

भीड़ के उत्पात पर बोले खेसारी लाल यादव

हंगामे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने कहा कि वे कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें आयोजकों की तरफ से परमिशन नहीं लिए जाने की जानकारी नहीं थी। यादव ने कहा कि आज तक मैंने जनता को खुशी देने का काम किया है… मैं होटल में आकर बैठा हूं, लेकिन मुझे नहीं पता था कि इन लोगों ने अनुमति नहीं ली है।

बता दें कि खेसारीलाल यादव भोजपुरी के सबसे चर्चित अभिनेता और गायकों में शुमार हैं और उनके डांस वीडियो पर फैंस दिल खोलकर प्यार बरसाते हैं।