राजधानी जयपुर में शनिवार देर रात शिप्रा पथ थाना इलाके के वीटी रोड पर गैंगवार देखने को मिला जहां बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हिस्ट्रीशीटर नरेश की हत्या कार डाली। यह लड़ाई वर्चस्व की मानी जा रही हैं। हिस्ट्रीशीटर पर 18 मुकदमे दर्ज थे। गंभीर घायल नरेश को स्थानीय लोगों ने एसएमएस ट्रोमा सेंटर पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों की मानें तो नरेश के शरीर पर 12 से ज्यादा चोट के निशान थे। वहीं, सिर पर गंभीर चोट आई थी। सिटी स्कैन किया गया था। इसके बाद अलसुबह नरेश की मौत हो गई।
शिप्रापथ थाने के CI महावीर सिंह ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है। इलाके के कुछ बदमाशों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। मौके और आसपास के सीसीटीवी निकाले जा रहे हैं। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। कुछ बदमाशों से पूछताछ हो रही है, जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा।पुलिस ने बताया कि मृतक नरेश सिंह मानसरोवर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में 18 मामले दर्ज थे। नरेश सिंह पहाड़ी के खिलाफ 2019 के बाद में कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। काफी समय बाद हाल ही में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का एक मुकदमा मुहाना थाने में दर्ज हुआ था। पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों से दोबारा से नरेश एक्टिव होकर बाजार में व्यापारियों को धमकाने लगा था। वहीं नरेश सिंह की एंटी गैंग भी एक्टिव हो चुकी थी। पुलिस को शक है कि उसी गैंग के सदस्यों ने नरेश की हत्या की है। हालांकि अभी पुलिस ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।