आज मोदी-मोदी से गूंजेगा ह्यूस्टन, जानें भारतीय समयानुसार कितने बजे करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ह्यूस्टन (Houston) के एनआरजी स्टेडियम में आज (22 सितंबर) 'हाउडी मोदी (Howdy Modi)' कार्यक्रम के तहत 50 हजार लोगों की विशाल भीड़ को संबोधित करेंगे। भारतीय समयानुसार शाम 4:30 एनआरजी स्टेडियम के गेट खोल दिए जाएंगे। रात के नौ बजे यहां सांस्कृति कार्यक्रम होगा। इसके बाद पहले ट्रंप और फिर मोदी लोगों को संबोधित करेंगे। वहीं रात के साढ़े 12 बजे कार्यक्रम खत्म हो जाएगा। पहली बार किसी देश के नेता अमेरिका में इतना बड़ा शो करने जा रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। हाउडी मोदी कार्यक्रम का तीन भाषाओं में लाइव प्रसारण होगा। हिन्दी, अंग्रेजी के अलावा स्पैनिश भाषा में भी इस कार्यक्रम को देखा जा सकेगा।

कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए न्यूयॉर्क रवाना होने से पहले अमेरिकी कांग्रेस सदस्यों से बातचीत करेंगे। हालांकि उनकी मुलाकात का टाइम शेड्यल जारी नहीं किया गया है। अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रंप से दो बार मुलाकात करेंगे। पहली मुलाकात 22 सितंबर को ह्यूस्टन में और दूसरी मुलाकात 24 सितंबर को होगी जब दोनों नेता द्विपक्षीय वार्ता के दौरान न्यूयॉर्क में मिलेंगे।

पीएम मोदी का दिनभर यह है कार्यक्रम (अमेरिका के स्थानीय समयानुसार)

- 10:15 बजे एनआरजी स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे

- 13:00 बजे एनआरजी स्टेडियम में चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ रात्रिभोज करेंगे

- 14:30 बजे एनआरजी स्टेडियम में सामुदायिक रिसेप्शन होगा। जिसमें वह गांधी संग्रहालय का शिलान्यास करते हुए नींव का पहला पत्थर रखेंगे। वह ह्यूस्टन में गुजराती समाज के कार्यक्रम स्थल और श्री सिद्धि विनायक मंदिर का शिलान्यास करते हुए नींव का पहला पत्थर रखेंगे

- 16:30 बजे न्यूयॉर्क के लिए विमान में बैठेंगे

- 21:15 बजे न्यूयॉर्क के जेकेएफ अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे

अपने अमेरिका दौरे के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत होने की बात कही। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात का बेसब्री से इंतजार है। पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे आगामी अमेरिका दौरे में कई उच्च स्तरीय कार्यक्रम होंगे जिनसे भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे। इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण बहुपक्षीय कार्यक्रम और भारतीय समुदाय व बिजनेस लीडर्स के साथ संवाद होगा।' पीएम मोदी ने कहा, 'मैं डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात की प्रतीक्षा कर रहा हूं। साझा मूल्य, अभिसरण हित और पूरक ताकतें दुनिया की सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच एक प्राकृतिक साझेदारी के लिए मजबूत नींव प्रदान करती हैं।'

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सप्ताह के अमेरिका दौरे पर शनिवार को ह्यूस्टन पहुंचे हैं। पहले ही दिन पीएम मोदी ने एनर्जी कैपिटल ह्यूस्टन में एनर्जी सेक्टर के सीईओ से मुलाकात की और 50 लाख टन एलएनजी पर करार हुआ। इसके अवाला पीएम मोदी ने ह्यूस्टन में भारतीय समुदाय, कश्मीरी पंडितों और बोहरा समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर के लिए उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए कश्मीरी पंडित भावुक हो गए। इस दौरन एक सदस्य ने प्रधानमंत्री के हाथ को चूमा और कहा, 'मैं 7 लाख कश्मीरी पंडितों की तरफ से आपको धन्यवाद कहना चाहता हूं।' इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उन लोगों ने जो कष्ट झेले वो भी कम नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान कश्मीरी पंडितों से 'नमस्ते शारदे देवी' श्लोक का पाठ किया। इस दौरान पीएम मोदी काफी उत्साहित दिखाई दिए उन्होंने कहा अगेन नमो नम:। कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधित्व करते हुए सुरिंदर कौल ने कहा, कश्मीर पर लिए गए ऐतिहासिक फैसले के लिए हमने दुनिया भर में 700,000 कश्मीरी पंडितों की ओर से पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। हमने आश्वासन दिया कि कश्मीर के लिए आपके सपने को पूरा करने के लिए हमारा समुदाय सरकार के साथ काम करेगा।

एक सप्ताह के अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी

23 सितंबर: क्लाइमेट समिट को संबोधित करेंगे।

-आतंकवाद मामले पर नेता दुनियाभर के कई नेताओं से मिलेंगे।

-अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधियों से मुलाकात।

24 सितंबरः यूएनएसजी की ओर से लंच में हिस्सा लेंगे।

महात्मा गांधी की 150वी वर्षगांठ पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में 3 चीजों की शुरुआत करेंगे।

-गेट्स फाउंडेशन की ओर से ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे।

-ब्लूमबर्ग के सीईओ से मुलाकात।

25 सितंबरः CARICOM की बैठक में हिस्सा लेंगे। डोनाल्ड ट्रंप समेत 20 नेताओं से मुलाकात संभव।

27 सितंबर: यूएनजीए सेशन को संबोधित करेंगे।